RBSE : लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने जारी किया 12वीं परीक्षा शेड्यूल, जानिए किस दिन कौन सा पेपर

Last Updated:December 20, 2025, 01:30 IST
RBSE Date Sheet : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू करने का टाइम टेबल जारी किया, जिससे राजस्थान के छात्रों की असमंजस की स्थिति खत्म हुई. बोर्ड के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. पहले ही दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
ख़बरें फटाफट

अशोक सिंह भाटी/अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 की परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है, जिससे लाखों विद्यार्थियों की लंबे समय से चल रही असमंजस की स्थिति अब खत्म हो गई है. परीक्षा कार्यक्रम सामने आने के बाद छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. खास बात यह है कि इस बार परीक्षा फरवरी माह के मध्य से शुरू होकर मार्च तक चलेगी, जिससे छात्रों को सर्दियों के बाद अपेक्षाकृत अनुकूल मौसम में परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
बोर्ड के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी 2026 से शुरू होंगी. पहले ही दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद लगातार विभिन्न विषयों की परीक्षाएं निर्धारित की गई हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि छात्रों को बीच-बीच में पर्याप्त गैप के साथ तैयारी का अवसर भी मिलेगा. बोर्ड परीक्षा को लेकर अजमेर सहित पूरे राजस्थान में शैक्षणिक संस्थानों में हलचल तेज हो गई है और स्कूलों में रिवीजन प्लान तैयार किए जा रहे हैं.
12 फरवरी से परीक्षा की औपचारिक शुरुआतमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार 12 फरवरी को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इसके अगले दिन 13 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 14 फरवरी को लोक प्रशासन विषय की परीक्षा रखी गई है. इसके बाद 16 फरवरी को भूगोल, लेखाशास्त्र और भौतिक विज्ञान की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी. 17 फरवरी को कंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि 18 फरवरी को संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा निर्धारित की गई है.
लगातार तय की गईं मुख्य विषयों की तारीखेंबोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा होगी. 20 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 21 फरवरी को दर्शन शास्त्र और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. इसके बाद 23 फरवरी को राजनीति विज्ञान, भू विज्ञान और कृषि विज्ञान की परीक्षा रखी गई है. 24 फरवरी को चित्रकला विषय की परीक्षा होगी, जबकि 25 फरवरी को गणित की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 26 फरवरी को अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा रखी गई है.
मार्च में भी जारी रहेंगी परीक्षाएंफरवरी के बाद भी परीक्षा क्रम जारी रहेगा. 4 मार्च को इतिहास और कृषि रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी. 7 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा निर्धारित की गई है. 9 मार्च को गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी और अंत में 10 मार्च को हिंदी साहित्य की परीक्षा के साथ 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होंगी.
छात्रों के लिए अहम संकेत और तैयारी का समयपरीक्षा टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्रों को अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का स्पष्ट अवसर मिल गया है. विषयवार परीक्षा तिथियां तय होने से विद्यार्थी रिवीजन प्लान बना सकते हैं और कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं. शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर टाइम टेबल जारी होना छात्रों के मानसिक तनाव को कम करता है और परीक्षा की तैयारी को दिशा देता है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस घोषणा के साथ ही अब 12वीं के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गई है. आने वाले महीनों में स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं, मॉडल पेपर और रिवीजन क्लासेस का दौर तेज होने की उम्मीद है, ताकि छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 20, 2025, 01:30 IST
homecareer
RBSE ने जारी किया 12वीं परीक्षा शेड्यूल, जानिए किस दिन कौन सा पेपर



