Healthy Vegetable Parathas for Winter: Taste and Nutrition Tips.

Last Updated:December 20, 2025, 08:40 IST
5 Healthy Vegetable Parathas for Winter: सर्दियों में मेथी, मूली, पालक, गोभी और चुकंदर के पराठे स्वाद और सेहत का बेहतरीन संगम हैं. जालोर की गृहिणी प्रीति के अनुसार, ये पराठे इम्युनिटी बढ़ाते हैं और शरीर को दिनभर के लिए जरूरी ऊर्जा प्रदान करते हैं.
सर्दियों में ताज़ी हरी मेथी आसानी से मिल जाती है और इसका पराठा सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है. मेथी का पराठा पाचन को दुरुस्त रखने के साथ-साथ जोड़ों के दर्द में भी राहत देता है. हल्की कड़वाहट और मसालों का संतुलन इसे स्वादिष्ट बनाता है. दही या सफेद मक्खन के साथ इसका स्वाद और भी निखर जाता है. साथ ही यह शरीर को अंदर से गर्माहट देता है और सर्दी-जुकाम से बचाव में भी सहायक माना जाता है. सुबह के नाश्ते में यह पराठा दिनभर एनर्जी बनाए रखने में मदद करता है.

ठंड के मौसम में मूली का पराठा उत्तर भारत की खास पहचान है. कद्दूकस की हुई मूली में मसाले मिलाकर तैयार किया गया यह पराठा शरीर को गर्म रखता है. यह पराठा पेट साफ रखने और गैस की समस्या से राहत दिलाने में मददगार होता है. ऊपर से डाला गया घी इसकी खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ा देता है. सर्दियों की सुबह गरमागरम मूली का पराठा खाने से आलस दूर होता है और दिन की शुरुआत हल्की व ऊर्जावान बनती है. हरी मिर्च की चटनी या दही के साथ इसका स्वाद और भी लाजवाब लगता है.

सर्दियों में फूलगोभी अपने पूरे स्वाद में होती है. गोभी का पराठा मसालों से भरपूर और बेहद चटपटा होता है. यह पराठा एनर्जी देने के साथ-साथ फाइबर से भी भरपूर होता है. अचार और मक्खन के साथ इसे खाना सर्दियों की सुबह को खास बना देता है. ठंड के मौसम में यह पराठा लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करता है. घर की रसोई में बनी गरमागरम गोभी की खुशबू हर किसी का मन मोह लेती है.
Add as Preferred Source on Google

चुकंदर का पराठा रंग और सेहत दोनों में अनोखा होता है. इसका गुलाबी रंग बच्चों से लेकर बड़ों तक को आकर्षित करता है. आयरन से भरपूर चुकंदर सर्दियों में खून बढ़ाने में सहायक माना जाता है. हल्के मसालों के साथ बना यह पराठा स्वाद में भी बेहद मुलायम होता है. यह पराठा शरीर में ऊर्जा बनाए रखने के साथ थकान दूर करने में भी मदद करता है. दही या मक्खन के साथ इसे खाने से स्वाद और पोषण दोनों दोगुने हो जाते हैं.

पालक का पराठा सर्दियों में सेहत का पावरहाउस कहा जाता है. हरी-हरी पालक से बना यह पराठा आयरन, कैल्शियम और विटामिन्स से भरपूर होता है. यह इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद करता है और शरीर को अंदर से ताकत देता है. दही या चटनी के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. सर्दियों की ठंड में यह पराठा शरीर को गर्माहट देने के साथ एनर्जी भी प्रदान करता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह एक पौष्टिक आहार माना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 20, 2025, 08:40 IST
homelifestyle
बच्चो के लिए परफेक्ट नाश्ता! सर्दियों में खास हैं ये 5 सब्जी पराठे, जो…



