माधुरी दीक्षित के बेटों का कब होगा बॉलीवुड डेब्यू? बड़ा एप्पल में करता है काम, छोटे को नहीं भाता फिल्मी ‘सर्कस’

नई दिल्ली. बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की जिंदगी हमेशा से ही प्रेरणादायक रही है. 1980 और 90 के दशक में अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करने वाली माधुरी ने 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला लिया. उस समय उनका करियर चरम पर था, लेकिन उन्होंने परिवार को प्राथमिकता दी. हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी ने अमेरिका में बसने के फैसले और अपने बेटों आरिन व रेयान की करियर को लेकर खुलकर बात की.
माधुरी दीक्षित ने मिड-डे अखबार को दिए इंटरव्यू में करियर को पीक पर छोड़ विदेश में बसना और फिर स्पॉटलाइट से दूर रहने के बारे में भी बताया. उन्होंने अपने बेटों- आरिन और रयान, के बारे में भी चर्चा की और बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री को ‘सर्कस’ कहते हैं.
शादी-घर और बच्चे माधुरी के जीवन के बड़े सपने
धक-धक गर्ल ने कहा- ‘हर किसी के जीवन के सपने होते हैं और यह मेरे सपने का बड़ा हिस्सा था. मैं हमेशा सोचती थी कि शादी करूंगी, घर होगा, बच्चे होंगे. जब यह सच हुआ तो मुझे लगा जैसे सपना पूरा हो रहा है, इसलिए मैंने दो बार नहीं सोचा. मैं उन्हें जीवनसाथी के रूप में चाहती थी, शादी की और अमेरिका में रहने लगी. मैं अपने भाई-बहनों से मिलती रहती थी जो वहां लंबे समय से रहते हैं.’ माधुरी ने आगे जोड़ा, ‘मैं जानती थी कि वहां की जिंदगी कैसी है, सब कुछ खुद करना पड़ता है. कुछ भी शॉक नहीं था, बल्कि मैंने खुद के साथ शांत समय का आनंद लिया. अपने काम करना, बिना पहचाने जाने के बच्चों को पार्क ले जाना… इन पलों को मैं वहां जी पाई.’माधुरी के बेटों को नहीं भाती फिल्मी दुनिया
2003 में बड़े बेटे आरिन और 2005 में छोटे बेटे रायन का जन्म हुआ. माधुरी ने बताया कि दोनों के करियर रुचियां फिल्म इंडस्ट्री से बिलकुल अलग हैं. आरिन ने 2024 में स्नातक पूरा किया और अब एप्पल में नौकरी कर रहा है. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि आरिन एप्पल में नॉइज कैंसलेशन से संबंधित किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा . उसमें शुरू में फिल्मों में आने की इच्छा के कुछ संकेत थे, लेकिन मुझे लगता है कि उसका जुनून संगीत है. वह अपना संगीत खुद प्रोड्यूस करता है… छोटा बेटा STEM में है. वह टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग, मैथ में है.’ रेयान फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC) में पढ़ाई कर रहा है.
जानबूझकर बेटों को लाइमलाइट से दूर रखा?
जब पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर बेटों को लाइमलाइट से दूर रखा, तो माधुरी ने जवाब दिया, ‘मैंने उन्हें दूर नहीं रखा. जब वे मेरे साथ आना चाहते थे, तो ले जाती थी, अगर नहीं तो उनका सम्मान करती थी. जब हम अमेरिका से लौटे, वे 6 और 8 साल के थे. मेरे बच्चे अलग हैं, छोटा वाला इस पूरे ‘सर्कस’ में बिलकुल रुचि नहीं रखता. अब तो यह सर्कस है, कहीं भी निकलो तो. बड़ा वाला ज्यादा ओपन है, लेकिन दोनों कभी इंडस्ट्री में नहीं आए.’
माधुरी दीक्षित का वर्कफ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट पर, माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ 19 दिसंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई. नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर माधुरी को एक सीरियल किलर के रोल में पेश करती है. सीरीज में 6 एपिसोड हैं और इसे भारत में फ्री स्ट्रीम किया जा सकता है. माधुरी की आने वाली फिल्म ‘मां-बहन’ भी चर्चा में है, जो सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित है. इसमें माधुरी के साथ तृप्ति डिमरी, रवि किशन और धर्णा दुर्गा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक कॉमेडी ड्रामा है जो मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है.



