World
पहले किया बम धमाका, फिर चाकू लेकर टूट पड़ा…ताइवान मेट्रो स्टेशन पर आतंकी ने फैलाया खौफ

पहले किया बम धमाका, फिर चाकू लेकर टूट पड़ा…ताइवान मेट्रो स्टेशन पर आतंकी ने फैलाया खौफ
ऑस्ट्रेलिया में बीच पर अटैक के बाद अब ताइवान में भी बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश की गई. ताइवान की राजधानी ताइपे में एक व्यक्ति ने मास्क और बॉडी आर्मर पहनकर चाकू और स्मोक ग्रेनेड से लोगों पर हमला कर दिया, जिससे सड़कों पर दहशत फैल गई। इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर पीछा करते समय एक बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिर गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के समय ताइपे की सड़कों पर लोग अपने काम से जा रहे थे, तभी संदिग्ध ने दिनदहाड़े हमला कर दिया.
homevideos
पहले किया बम धमाका, फिर चाकू लेकर टूट पड़ा…ताइवान मेट्रो स्टेशन पर आतंकी ने फैलाया खौफ




