IAS टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,IPS नरेंद्र सिंह मीणा ने युवाओं संग लगाई दौड़

Last Updated:December 21, 2025, 14:55 IST
Barmer News Hindi: राजस्थान में आयोजित एक विशेष जागरूकता और फिटनेस कार्यक्रम में IAS टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. इस अवसर पर IPS नरेंद्र सिंह मीणा भी युवाओं के साथ दौड़ते नजर आए. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक सोच के प्रति प्रेरित करना था. प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी ने युवाओं में नया उत्साह भर दिया और कार्यक्रम को खास बना दिया.
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर की गुलाबी सर्दी में रन फॉर विकसित राजस्थान’ के तहत बाड़मेर की सड़कों पर युवाओं का जोश और जज़्बा साफ नजर आया. सैकड़ों युवाओं ने विकास के संकल्प के साथ दौड़ लगाई जिसे जिला कलेक्टर टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बाड़मेर की सड़कों पर रविवार को सिर्फ कदम नहीं सपने दौड़ते नजर आए. ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ में सैकड़ों युवाओं ने जोश और जुनून के साथ भाग लिया. मल्लीनाथ सर्किल से हरी झंडी दिखाते ही जिला कलेक्टर टीना डाबी ने विकास की इस दौड़ को रफ्तार दी जहां हर कदम के साथ विकसित राजस्थान का संदेश गूंजता रहा. इस दौरान समाजसेवी दीपक कड़वासरा, दिलीप पालीवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी एव जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मल्लीनाथ सर्किल से स्टेशन रोड़ तक हुई मैराथनमैराथन मल्लीनाथ सर्किल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट, विवेकानंद सर्किल और अहिंसा सर्किल होते हुए स्टेशन रोड स्थित पीएम श्री स्कूल परिसर में पूरी की गई. पूरे मार्ग पर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था. हाथों में तख्तियां और नारों के साथ युवा विकास, जागरूकता और सकारात्मक बदलाव का संदेश देते नजर आए.
युवाओ का बढ़ाया मनोबल, IPS नरेंद्र सिंह मीणा ने लगाई दौड़युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए आईपीएस नरेंद्र सिंह मीणा स्वयं मैराथन में शामिल हुए. उन्होंने मल्लीनाथ सर्किल से हाई स्कूल मैदान तक युवाओं के साथ दौड़ लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया. इस मैराथन में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. जिला कलेक्टर टीना डाबी के मुताबिक इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ राज्य के समग्र विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है.
न केवल स्वास्थ्य बल्कि सकारात्मक सोच को है बढ़ावापुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक इस तरह के आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है बल्कि समाज और प्रदेश के विकास में भागीदारी का भाव भी मजबूत होता है. जब युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं तभी सशक्त और विकसित राजस्थान का सपना साकार होता है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
December 21, 2025, 14:55 IST
homerajasthan
जब अफसर बने रोल मॉडल: IAS टीना डाबी और IPS नरेंद्र सिंह मीणा दौड़ते आए नजर



