Winter Skin Care: Homemade Face Packs for Dry Skin and Natural Glow

Last Updated:December 19, 2025, 08:18 IST
Winter Skin Care: सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के लिए होममेड फेसपैक सबसे अच्छा विकल्प हैं. शहद, दही, और बादाम तेल जैसे प्राकृतिक अवयव त्वचा को डीप मॉइश्चराइज कर नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं. ये उपाय सस्ते, सुरक्षित और प्रभावी होते हैं.
Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं, पसीने की कमी और कम पानी पीने के कारण त्वचा अपनी नमी खो देती है, जिससे वह रूखी और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने के बजाय घर के बने फेसपैक एक शानदार विकल्प साबित होते हैं. ये पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं, जिनके साइड इफेक्ट न के बराबर हैं और ये त्वचा को अंदर तक हाइड्रेट करते हैं. दही, शहद, नींबू, आलू और बादाम के तेल जैसी चीजें न केवल रसोई में आसानी से मिल जाती हैं, बल्कि स्किन को कोमल और चमकदार बनाने में भी जादुई असर दिखाती हैं.

दही और हल्दी का फेसपैक: ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत के अनुसार, सर्दियों में रूखी त्वचा (ड्राय स्किन) के लिए दही और हल्दी का मेल बेहद गुणकारी होता है. दही में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर और प्रोबायोटिक्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा की नमी को बरकरार रखते हैं. वहीं हल्दी अपनी एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी खूबियों के कारण त्वचा की सुरक्षा करती है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच दही में बस चुटकी भर हल्दी मिलाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. इसके बाद सामान्य पानी से चेहरा धो लें. यह पैक त्वचा को न केवल कोमल बनाता है बल्कि उसे ताजगी भी देता है.

शहद और बादाम तेल का फेसपैक: ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, शहद एक प्राकृतिक ‘ह्यूमेक्टेंट’ है, जिसका अर्थ है कि यह हवा से नमी खींचकर आपकी त्वचा में उसे लॉक कर देता है. दूसरी ओर, बादाम तेल विटामिन ई (Vitamin E) का खजाना है, जो त्वचा के रूखेपन को जड़ से खत्म करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच शहद में बादाम तेल की कुछ बूंदें मिलाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह मिश्रण त्वचा को गहरा पोषण (Deep Nutrition) देता है और सर्दियों की बेजान त्वचा में जान फूंक देता है.
Add as Preferred Source on Google

आलू और नींबू का फेसपैक: आलू और नींबू का फेसपैक स्किन टोन को ब्राइट करने में मदद करता है. आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जबकि नींबू में विटामिन सी पाया जाता है. आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और उसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं. इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखें. ऑयली स्किन वालों के लिए यह फेसपैक ज्यादा इफेक्टिव माना जाता है, लेकिन ड्राय स्किन वाले बाद में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

ब्यूटी एक्सपर्ट सरिता कुमावत के अनुसार, ओटमील और दूध का फेसपैक त्वचा को साफ और कोमल बनाने में बेहद असरदार है. इसमें ओटमील एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो त्वचा से डेड सेल्स को हटाता है. वहीं दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है. इसे बनाने के लिए दो चम्मच ओटमील में थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर गोलाकार तरीके (सर्कुलर मोशन) में लगाएं. करीब 15 मिनट बाद चेहरा धोने पर आपकी स्किन काफी स्मूद और चमकदार नजर आएगी.

ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार, होममेड फेसपैक सर्दियों में स्किन के लिए सबसे सुरक्षित और प्रभावी विकल्प माने जाते हैं. इनमें किसी भी तरह के केमिकल या आर्टिफिशियल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं होता है. ये प्राकृतिक तत्वों से बने होते हैं, जो बिना किसी नुकसान के त्वचा की देखभाल करते हैं. इन फेसपैक को हफ्ते में दो बार नियमित रूप से लगाने से स्किन का नेचुरल मॉइश्चर बना रहता है और रूखेपन की समस्या कम होती है. इसके साथ ही, दिन भर में पर्याप्त पानी पीना, पौष्टिक आहार लेना और सही स्किन केयर रूटीन अपनाना भी बेहद जरूरी है. उचित देखभाल के जरिए सर्दियों के मौसम में भी आपकी स्किन सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग बनी रह सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 19, 2025, 08:18 IST
homelifestyle
सर्दियों में रूखी त्वचा? घर पर बनाएं यह असरदार फेसपैक, पाएं नेचुरल ग्लो और…



