वॉट्सऐप पर कैसे छुपाएं अपना Last Seen, Online स्टेटस और Blue Tick, आसान है तरीका फिर भी नहीं जानते लोग

Last Updated:December 21, 2025, 14:23 IST
WhatsApp पर अपनी प्राइवेसी बढ़ाना चाहते हैं? इस आसान गाइड में जानिए Online Status, Last Seen और Blue Tick कैसे छुपाएं और अनचाहे लोगों से अपनी एक्टिविटी सुरक्षित रखें…
अगर आप वॉट्सऐप पर ज्यादा प्राइवेसी चाहते हैं और नहीं चाहते कि लोग हर समय आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें, तो कुछ आसान सेटिंग्स बदलकर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए Last Seen, Online Status और Blue Tick जैसी जानकारियां कंट्रोल करना बहुत जरूरी हो गया है, खासकर तब जब अनजान लोग या कुछ कॉन्टैक्ट्स आपकी एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे हाइड करें अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस.

सबसे पहले बात करते हैं Last Seen छुपाने की. इसके लिए वॉट्सऐप खोलें और Settings में जाएं. यहां Privacy पर टैप करें और फिर Last Seen ऑप्शन चुनें. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे. आप चाहें तो Nobody चुन सकते हैं, जिससे कोई भी यह नहीं देख पाएगा कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे.

अगर आप सिर्फ कुछ लोगों से ही Last Seen छिपाना चाहते हैं, तो My contacts except… का विकल्प चुनकर उन लोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे आपकी एक्टिविटी ट्रैक करना दूसरों के लिए मुश्किल हो जाएगा.
Add as Preferred Source on Google

अब बारी आती है Online Status छिपाने की. वॉट्सऐप अब यह सुविधा भी देता है कि आप तय कर सकें कि आपको ऑनलाइन कौन देख सकता है. इसके लिए Settings > Privacy > Last seen और online पर जाएं. यहां Online के नीचे Same as last seen चुनें.

इसका मतलब यह होगा कि जिन लोगों को आपका Last Seen नहीं दिखता, उन्हें आपका Online Status भी नजर नहीं आएगा.

अगर आप पूरी तरह से गायब नहीं होना चाहते, तो My contacts except… विकल्प का सही इस्तेमाल करें. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो ऑफिस के कलीग्स या कुछ जान-पहचान वालों से अपनी एक्टिविटी छिपाना चाहते हैं, लेकिन परिवार और करीबी दोस्तों से नहीं.

इसके अलावा, आप Read Receipts यानी Blue Tick भी बंद कर सकते हैं. इसके लिए Settings > Privacy में जाकर Read Receipts को ऑफ कर दें. इससे सामने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है या नहीं. हालांकि, इससे आपका Online Status नहीं छिपता, लेकिन यह एक अडिशनल प्राइवेसी लेयर जरूर देता है.

ध्यान रखने वाली बात यह है कि वॉट्सऐप पर प्राइवेसी दोनों तरफ से काम करती है. अगर आप अपना Last Seen और Online Status छिपाते हैं, तो आप भी दूसरों की यह जानकारी नहीं देख पाएंगे. अगर आपके लिए शांति और निजता ज्यादा जरूरी है, तो ये सेटिंग्स जरूर अपनाएं और बिना चिंता के वॉट्सऐप इस्तेमाल करें.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 21, 2025, 14:23 IST
hometech
वॉट्सऐप पर कैसे छुपाएं Last Seen, Online स्टेटस और Blue Tick, आसान है तरीका



