Rajasthan
रेगिस्तान में छुपा है बड़ा संदेश! पुष्कर की रेत से बनी अरावली की आकृति क्यों बन गई चर्चा का केंद्र?

जो रेत बोल उठी! पुष्कर के धोरों में सैंड आर्ट से अरावली संरक्षण का अनोखा संदेश
Aravalli Sand Art Pushkar: पुष्कर के रेतीले धोरों में पर्यावरण संरक्षण का अनोखा संदेश देखने को मिला, जहां करीब 100 टन रेत से विशाल सैंड आर्ट तैयार किया गया. इस कलाकृति के जरिए अरावली पर्वत श्रृंखला की पीड़ा और उसके संरक्षण की जरूरत को दर्शाया गया. कलाकारों ने रेत के माध्यम से प्रकृति के प्रति बढ़ते खतरे और पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया. यह सैंड आर्ट पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता का केंद्र बन गया है.
homevideos
जो रेत बोल उठी! पुष्कर के धोरों में सैंड आर्ट से अरावली संरक्षण का अनोखा संदेश




