राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोना-चांदी रिकॉर्ड हाई पर, पहली बार चांदी ₹2 लाख प्रति किलो पहुंची, जानें सोने का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों ने नित नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. लगातार बढ़ती कीमतों के बीच चांदी पहली बार ₹2,00,000 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को शुद्ध चांदी का भाव ₹2,00,000 प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी ₹1,98,500 प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को ही चांदी में स्थिरता रही, लेकिन इससे एक दिन पहले करीब ₹5,000 प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई, जिसे इस साल की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़ोतरी माना जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से चांदी लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई है. सोने की कीमतों में भी तेजी जारी है. सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,33,600 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. वहीं जेवराती सोना ₹1,28,255 प्रति 10 ग्राम रहा. 22 कैरेट सोने की कीमत ₹1,22,910 प्रति 10 ग्राम रही, जिस पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लागू होगी. बढ़ते दामों के चलते शादी-विवाह के सीजन में भी ग्राहकों की खरीद क्षमता पर असर पड़ रहा है.
साल के अंत में तेजी की नहीं थी उम्मीद
उदयपुर के होलसेल व्यापारी कैलाश सोनी ने बताया कि यह अब तक का सबसे ऊंचा भाव है. उन्होंने कहा कि साल के अंत में इस तरह की तेजी की उम्मीद नहीं थी. वेडिंग सीजन और लगातार निवेश बढ़ने से कीमतें तेजी से ऊपर गई है .आम ग्राहक खरीदारी टाल रहा है, जबकि निवेशक इस तेजी का फायदा उठा रहे हैं. बाजार जानकारों के मुताबिक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, डॉलर में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोने-चांदी के दाम फिलहाल ऊंचे बने हुए हैं. आने वाले दिनों में भी कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ तेजी बने रहने की संभावना है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
सोमवार को राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव में अंतर देखा गया. जयपुर में चांदी ₹2,00,000 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,33,600 प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह जोधपुर में चांदी ₹1,99,800 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,33,500 प्रति 10 ग्राम रहा. उदयपुर की बात करें तो यहां चांदी ₹2,00,000 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,33,600 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं कोटा में चांदी ₹1,99,500 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,33,400 प्रति 10 ग्राम और अजमेर में चांदी ₹1,99,700 प्रति किलो, 24 कैरेट सोना ₹1,33,500 प्रति 10 ग्राम रहा. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अगर मौजूदा रुझान बना रहा तो सोने और चांदी के दाम आने वाले दिनों में और नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं.



