Rajasthan

Government school students NEET JEE | Free NEET JEE coaching | Rajasthan education scheme | Free competitive exam preparation | NEET JEE free training

Last Updated:December 22, 2025, 11:32 IST

Bikaner Free NEET JEE Coaching: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वे निशुल्क NEET और JEE जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करना है. योजना के तहत विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कोचिंग, अध्ययन सामग्री और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे सरकारी स्कूलों के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.पैसे की टेंशन खत्म! सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स अब फ्री करेंगे NEET-JEE की तैयारीFree NEET JEE coaching

बीकानेर. अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी एनईईटी (नीट) और जेईई की तैयारी कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें महंगी कोचिंग में जाने की जरूरत नहीं होगी. अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक ऐप के माध्यम से तैयारी कर सकेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. आमतौर पर विद्यार्थी नीट और जेईई की तैयारी के कोचिंग संस्थान में जाना पड़ता है जहां फीस भी ज्यादा होती है.

ऐसे में कई विद्यार्थी ऐसे है जो यह कोचिंग की फीस वहन नहीं कर सकते है तो इसलिए वह तैयारी करने से वंचित रह जाते है और उनके सपने पूरे नहीं हो पाते है, लेकिन अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी को भी इसकी तैयारी करने की सुविधा मिलेगी वो भी निःशुल्क.

विद्यार्थी अपने स्तर पर नीट-जी की तैयारी कर सकेंगेराजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ एमओयू किया है, जिसके बाद सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को यह ऐप पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध होगा. महंगे कोचिंग संस्थानों का खर्च वहन नहीं कर पाने वाले अभिभावकों के बच्चों को इस पहल से बड़ी सुविधा मिलेगी. विज्ञान संकाय के विद्यार्थी अपने स्तर पर नीट-जी की तैयारी कर सकेंगे.

कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को. फ्री एक्सेसः सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी ऐप पर उपलब्ध वीडियो लेक्चर, अध्ययन सामग्री, अभ्यास प्रश्न का मुफ्त उपयोग कर सकेंगे. कक्षा 8 के विद्यार्थियों को यह ऐप नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा की तैयारी में भी मदद करेगा.

राजस्थान 2025 को एमओयू साइन हुआस्कूल शिक्षा परिषद के बीच 3 नवंबर फिजिक्स वाला ऐप और राजस्थान 2025 को एमओयू साइन हुआ. यह एमओयू समग्र शिक्षा की स्वीकृति अवधि या अवधि बढ़ने पर हस्ताक्षरित तिथि से अगले दो वर्ष तक प्रभावी रहेगा.  स्कूल शिक्षा परिषद ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों और अतिरिक्त परियोजना समन्वयकों (समग्र शिक्षा) को एमओयू के अनुसार गतिविधियों के क्रियान्वयन में सहयोग करने, संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की निगरानी करने को कहा है. साथ ही, हर तीन माह में प्रगति रिपोर्ट नोडल प्रभारी (आईसीटी, व्यावसायिक शिक्षा व आरटीई शाखा) को भेजने के निर्देश जारी किए हैं.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें

Location :

Bikaner,Rajasthan

First Published :

December 22, 2025, 11:32 IST

homerajasthan

पैसे की टेंशन खत्म! सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स अब फ्री करेंगे NEET-JEE की तैयारी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj