do phone cover case affects mobile network does signal becomes weak with thick magnetic know fact

Last Updated:December 22, 2025, 10:28 IST
क्या आपका मोबाइल सिग्नल बार-बार गिरता है? जानें क्या फोन कवर इसकी वजह हो सकता है, किन कवर से सिग्नल कमजोर होता है और इसे पहचानने का आसान तरीका…
आज के समय में मोबाइल फोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन कई बार अचानक सिग्नल कमजोर होने, कॉल ड्रॉप या इंटरनेट स्लो होने की समस्या परेशान कर देती है. ऐसे में ज़्यादातर लोग नेटवर्क कंपनी या फोन को दोष देते हैं, जबकि इसकी एक वजह आपका मोबाइल कवर भी हो सकता है. क्या वाकई फोन कवर से सिग्नल पर असर पड़ता है? आइए जानते हैं इस सवाल का पूरा सच.

मोबाइल के अंदर एक एंटीना होता है, जो पास के मोबाइल टावर से रेडियो वेव्स के जरिए संपर्क करता है. ये सिग्नल बहुत नाज़ुक होते हैं. अगर एंटीना और टावर के बीच कोई रुकावट आ जाए, तो सिग्नल कमजोर हो सकता है. अगर फोन कवर मेटल या मैग्नेटिक प्लेट वाला हो, तो ऐसे कवर की वजह से सिग्नल कमजोर हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मेटल रेडियो वेव्स के रास्ते में रुकावट पैदा करता है. एंटीना के पास मेटल होने पर सिग्नल या तो रिफ्लेक्ट हो जाता है या फिर सोख लिया जाता है.

बहुत मोटे कवर, जिनमें हार्ड प्लास्टिक, रबर या मल्टी-लेयर्स होती हैं, वे भी कुछ हद तक सिग्नल पर असर डाल सकते हैं. खासतौर पर उन जगहों पर जहां नेटवर्क पहले से ही कमजोर होता है, जैसे बेसमेंट, लिफ्ट या ग्रामीण इलाकों में.
Add as Preferred Source on Google

कुछ कवर रेडिएशन प्रोटेक्शन के नाम पर बेचे जाते हैं. ऐसे कवर में खास तरह का मटेरियल इस्तेमाल किया जाता है, जो रेडिएशन को कम करता है. लेकिन इसके साथ-साथ ये मोबाइल सिग्नल को भी कमजोर कर सकते हैं.

आजकल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सिलिकॉन, TPU और सॉफ्ट प्लास्टिक कवर का मोबाइल सिग्नल पर कोई खास असर नहीं पड़ता. ऐसा इसलिए क्योंकि ये रेडियो वेव्स को आसानी से गुजरने देते हैं.

कंपनी के ओरिज़िनल कवर स्लिम और हल्के होते हैं. इन्हें फोन के एंटीना डिज़ाइन को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. इसलिए इनमें सिग्नल कमजोर होने की समस्या आमतौर पर नहीं होती.

अगर फोन कवर की वजह से सिग्नल कम हो रहा हो, तो इसके कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं, जैसे नेटवर्क बार कम दिखना, कॉल ड्रॉप होना, इंटरनेट धीमा चलना, इंडोर एरिया में नेटवर्क न मिलना, बैटरी का जल्दी खत्म होना और फोन का बार-बार टावर खोजते रहना.

अब यह पहचानने के लिए कि क्या सच में फोन कवर की वजह से सिग्नल कम हो रहा है, आप एक आसान टेस्ट कर सकते हैं. पहले फोन का कवर निकालें और उसी जगह पर सिग्नल बार्स चेक करें और कॉल या इंटरनेट स्पीड टेस्ट करें. फिर कवर लगाकर वही टेस्ट दोबारा करें. अगर आपको साफ फर्क महसूस हो, तो सिग्नल कम होने की वजह फोन कवर हो सकता है. ऐसे में कवर बदलना बेहतर रहेगा.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 10:27 IST
hometech
क्या फोन पर कवर लगाने से स्लो हो जाता है नेटवर्क? लोग करते हैं गलती



