Entertainment
माथे पर बिंदी, गले में हार, माधुरी दीक्षित ने साइकिल पर ‘विलेन’ संग किया रोमांस, अमर हो गया उदित नारायण का गीत

अल्का याग्निक और उदित नारायण की जोड़ी ने कई हिट ट्रैक दिए हैं. दोनों का ऐसा ही एक कालजयी गीत साल 1997 में आई फिल्म मृत्युदंड का है. मृत्युदंड में माधुरी दीक्षित ने आयूब खान के साथ लीड रोल अदा किया था. इस फिल्म का गीत ‘कह दो एक बार’ अमर हो गया. ये कालजयी गीत आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इसमें माधुरी और आयूब के बीच बेहद सादगी से रोमांस दिखाया गया है जो सीधे दिल छू जाता है. इस गीत के बोल सीधे दिल के तार छेड़ जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
माधुरी दीक्षित ने साइकिल पर किया रोमांस, अमर हो गया उदित नारायण का गीत



