whatsapp trick how to if someone has blocked you on whatsapp easy signs to track secretly, WhatsApp पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक? ऐप खुद नहीं बताता, लेकिन ये ट्रिक सब कुछ बता देते हैं

Last Updated:December 22, 2025, 15:19 IST
क्या WhatsApp पर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है? जानिए Last Seen, प्रोफाइल फोटो, एक टिक, कॉल और ग्रुप टेस्ट जैसे संकेत, जिनसे सच्चाई पता चल सकती है.
आज की डिजिटल दुनिया में WhatsApp हमारी रोज़मर्रा की बातचीत का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति अचानक जवाब देना बंद कर देता है या उसकी प्रोफाइल गायब सी लगने लगती है. ऐसे में मन में सवाल आता है क्या उसने आपको ब्लॉक कर दिया है? WhatsApp इस बारे में कोई सीधा नोटिफिकेशन नहीं देता, इसलिए इसकी पुष्टि करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हालांकि, कुछ छोटे-छोटे संकेत और आसान टेस्ट ऐसे हैं, जिनकी मदद से आप इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं.

‘Last Seen’ या Online Status दिखाई न देना: अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो आप उसका ‘Last Seen’ या ‘Online’ स्टेटस नहीं देख पाएंगे. अगर आप बार-बार चेक करने पर भी यह जानकारी नहीं दिखती, तो यह एक संकेत हो सकता है. हालांकि ध्यान रखें कि यूज़र अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर भी ‘Last Seen’ को छिपा सकते हैं, इसलिए इसे सिर्फ शुरुआती संकेत के तौर पर ही समझें.

प्रोफाइल फोटो का गायब होना या न बदलना: अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो उसकी प्रोफाइल फोटो की जगह आपको सिर्फ एक खाली ग्रे आइकन दिखाई देगा. भले ही वह व्यक्ति अपनी डिस्प्ले फोटो अपडेट करे, आपको वह बदलाव नजर नहीं आएगा. अगर अचानक उसकी DP गायब हो जाए, तो यह भी ब्लॉक किए जाने का एक मजबूत संकेत हो सकता है.
Add as Preferred Source on Google

WhatsApp कॉल कनेक्ट न होना: अगर आपकी WhatsApp कॉल रिंग होने के बजाय सिर्फ ‘Calling’ दिखाती है और फिर अपने-आप डिस्कनेक्ट हो जाती है, तो यह ब्लॉक होने का संकेत हो सकता है. खासकर तब, जब सामने वाला व्यक्ति ऑनलाइन दिखाई दे रहा हो लेकिन फिर भी कॉल कनेक्ट न हो. हालांकि ध्यान रखें कि कमजोर इंटरनेट कनेक्शन की वजह से भी ऐसी समस्या हो सकती है.

मैसेज में सिर्फ एक टिक दिखाई देना: यह ब्लॉक होने के सबसे साफ संकेतों में से एक है. आमतौर पर एक टिक का मतलब मैसेज भेजा गया, दो ग्रे टिक का मतलब मैसेज डिलीवर हुआ और दो नीले टिक का मतलब मैसेज पढ़ लिया गया. अगर आपको ब्लॉक कर दिया गया है, तो दूसरा टिक कभी नहीं आता, क्योंकि आपका मैसेज सामने वाले के फोन तक पहुंचता ही नहीं.

’ का मैसेज दिखाई देता है, तो लगभग तय है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

आम गलतफहमियां: कई लोग घबरा जाते हैं, चैट डिलीट कर देते हैं या सीधे सामने वाले से सवाल करने लगते हैं. यह ज़रूरी नहीं है. ब्लॉक करना एक व्यक्तिगत प्राइवेसी का फैसला होता है. कई बार यह टेम्प्रेरी भी हो सकता है या फिर जानबूझकर दूरी बनाने के बजाय प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव की वजह से ऐसा लगता है.

अगर आपको ब्लॉक कर दिया गया है तो क्या करें? घबराने या इसे पर्सनल लेने की ज़रूरत नहीं है. सामने वाले की प्राइवेसी और स्पेस का सम्मान करें. अगर बात करना ज़रूरी हो, तो किसी दूसरे तरीके जैसे SMS, ईमेल या फिर सीधे बातचीत के ज़रिए कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर सकते हैं.

हालांकि WhatsApp सीधे तौर पर यह नहीं बताता कि किसी ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं, लेकिन ‘Last Seen’ का न दिखना, प्रोफाइल फोटो का गायब होना, मैसेज में सिर्फ एक टिक आना, कॉल कनेक्ट न होना और ग्रुप टेस्ट जैसे संकेत आपको काफी हद तक अंदाज़ा दे सकते हैं. फिर भी, किसी आखिरी नतीजे पर पहुंचने से पहले सभी संभावनाओं पर विचार करना ज़रूरी है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 15:19 IST
hometech
WhatsApp पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक? ये ट्रिक सब कुछ बता देते हैं



