Rajasthan

Karauli Weather News | Karauli Dense Fog | Karauli Cold Wave | Karauli Visibility 50 Meter | Karauli Winter Update | Rajasthan Fog News | Karauli Weather Video

Last Updated:December 22, 2025, 14:56 IST

Karauli Weather News: करौली में सर्दी के मौसम का पहला घना कोहरा देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर रह गई. सुबह के समय सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाड़ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया. ठंड और कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है. लोग गर्म कपड़ों और सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

करौली. राजस्थान के करौली में सर्दी ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार सुबह और सोमवार की सुबह करौली शहर सहित आसपास के इलाकों में सीजन का पहला घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. सीजन का यें पहला कोहरा इतना सघन था कि कई स्थानों पर विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर तक रह गई.

सोमवार की सुबह भी करौली में सड़कें, खेत और इमारतें कोहरे की सफेद चादर में लिपटी नजर आईं. करौली में सीजन के पहले घने कोहरे के साथ ही कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं. जिला मुख्यालय के साथ-साथ टोडाभीम, हिंडौन और सपोटरा क्षेत्रों में रात से ही कोहरे की परत जमनी शुरू हो गई थी. तड़के सुबह हालात और भी बिगड़ गए. घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-23 सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर होना पड़ा. कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए, जिससे आवागमन में देरी हुई.

ठंड के प्रकोप बढ़ने से चाय की दुकानों पर भीड़बीते रविवार से करौली में कोहरे के साथ गिर रही ओस और ठंडी हवा ने ठंड का असर और बढ़ा दिया. तापमान में गिरावट के चलते लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी का एहसास होने शुरू हो गया है. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि सर्द हवाओं के कारण लोगों का सुबह-सुबह घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

हालांकि इस घने कोहरे और ठंड के प्रकोप बढ़ने से शहर और कस्बों में चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से बचते नजर आए. ग्रामीण इलाकों में खेतों और सड़कों पर घना कोहरा छाए रहने से किसान और मजदूर भी देर से घरों से निकले. स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. विभाग ने बताया कि तापमान में और गिरावट के साथ सुबह-शाम कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है. साथ ही बादल छाने और मौसम में बदलाव के भी संकेत दिए गए हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें

Location :

Karauli,Rajasthan

First Published :

December 22, 2025, 14:56 IST

homerajasthan

ठंड ने दी जोरदार दस्तक! करौली में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, देखें वीडियो

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj