Rajasthan
बीकानेर के शख्स का अनूठा संग्रहालय! जहां हर कतरन और हर सिक्का राम मंदिर आंदोलन की कहानी बयां करता है

बीकानेर का अनोखा संग्रहालय! जहां राम मंदिर आंदोलन की हर घटना है जिंदा
Bikaner News: बीकानेर के सुभाषपुरा निवासी किशन सोनी ने राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी दशकों की ऐतिहासिक यात्रा को सहेजकर एक अनोखी धरोहर तैयार की है. अखबारों की कतरन से शुरू हुआ यह शौक आज सैकड़ों समाचार पत्रों, कोर्ट फैसलों, तस्वीरों, डाक टिकटों, दुर्लभ सिक्कों और दस्तावेजों का विशाल संग्रह बन चुका है. किशन सोनी का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष, आस्था और इतिहास से रूबरू कराना है.
homevideos
बीकानेर का अनोखा संग्रहालय! जहां राम मंदिर आंदोलन की हर घटना है जिंदा




