आज तुला राशि पर भारी रहेगा मंगल का असर, संयम नहीं रखा तो बढ़ेगा पारिवारिक क्लेश, जरूर करें ये उपाय

Last Updated:December 23, 2025, 02:11 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 23 December 2025: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा संभलकर चलने का दिन है. चंद्रमा आज भी आपके चौथे भाव में विराजमान हैं, जो सुख, घर-परिवार और मानसिक शांति का भाव माना जाता है. लेकिन आज मंगलवार होने के कारण मंगल ग्रह की अग्नि ऊर्जा भी प्रभाव में है.
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. तुला राशि के जातकों के लिए 23 दिसंबर यानी आज का दिन थोड़ा संभलकर चलने का दिन है. चंद्रमा आज भी आपके चौथे भाव में विराजमान हैं, जो सुख, घर-परिवार और मानसिक शांति का भाव माना जाता है. लेकिन आज मंगलवार होने के कारण मंगल ग्रह की अग्नि ऊर्जा भी प्रभाव में है. इसी वजह से आज आपके स्वभाव में थोड़ी झुंझलाहट, चिड़चिड़ापन या गुस्सा देखने को मिल सकता है. संभव है कि घर से जुड़ी कोई पुरानी समस्या आज अचानक मन को परेशान करे.
कैसा रहेगा मकर राशि वालों का करियरअजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच के अनुसार करियर के लिहाज से आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आपके अंदर काम करने की ऊर्जा भरपूर रहेगी और आप अपने टारगेट को लेकर गंभीर भी रहेंगे. हालांकि ध्यान रखने वाली बात यह है कि ऑफिस का तनाव घर तक न लाएं. काम से जुड़ी चिंता अगर घर में आई, तो पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है. प्रॉपर्टी, जमीन या वाहन से जुड़े मामलों में आज किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें. यदि कोई डील फाइनल करनी हो, तो कागजात को एक नहीं बल्कि दो बार अच्छे से जांच लें. छोटी-सी लापरवाही बाद में बड़ी परेशानी बन सकती है.
लव लाइफ कैसा रहेगालव लाइफ और पारिवारिक मामलों में आज विशेष सतर्कता की जरूरत है. आपकी वाणी में आई कड़वाहट आज रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है. जीवनसाथी या प्रेमी से बहस होने की संभावना बनी हुई है. खासकर माता जी के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें. आज शब्दों से ज्यादा मौन आपकी सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है. अगर किसी बात पर गुस्सा आए, तो तुरंत प्रतिक्रिया देने की बजाय खुद को शांत रखें। थोड़ा समय लेना आज रिश्तों को बचा सकता है.
मन को रखें शांत वरना होगी दिक्कतचौथे भाव में चंद्रमा होने के कारण मन जल्दी विचलित हो सकता है. छोटी बातें भी आज आपको ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं. कोशिश करें कि पुरानी बातों को कुरेदने से बचें. घर में शांति बनाए रखने के लिए आज आपको ही समझदारी दिखानी होगी. शांत मन और संयमित व्यवहार से ही दिन को बेहतर बनाया जा सकता है.
मकर राशि वालो के लिए उपायआज मंगलवार है और चंद्रमा मन को अस्थिर कर रहे हैं, इसलिए मानसिक शांति और मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए आज हनुमान जी की शरण लेना अत्यंत लाभकारी रहेगा. शाम के समय हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें लाल गुलाब या गुड़हल का फूल अर्पित करें. वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का कम से कम एक पाठ जरूर करें. यदि संभव हो तो किसी जरूरतमंद व्यक्ति को या गाय को गुड़ खिलाएं. इस उपाय से घर का क्लेश दूर होगा और मन को शांति मिलेगी.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 23, 2025, 02:11 IST
homeastro
तुला राशि पर भारी रहेगा मंगल का असर, संयम नहीं रखा तो बढ़ेगा पारिवार में क्लेश
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



