नकली स्मार्टफोन पहचानने के आसान टिप्स, करोल बाग रैकेट के बाद

Last Updated:December 23, 2025, 11:55 IST
बाजार में नकली और डुप्लीकेट फोन भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आपका फोन असली है या नकली. जानिए फोन खरीदते समय नकली और असली फोन में फर्क कैसे करें? जानिए IMEI नंबर, बॉक्स, सॉफ्टवेयर और कीमत से जेन्युइन मोबाइल पहचानने के आसान टिप्स.
ख़बरें फटाफट
नकली फोन पहचानने का तरीका.
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है, लेकिन बाजार में नकली और डुप्लीकेट फोन भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार फोन देखने में बिल्कुल असली लगता है, लेकिन अंदर से वह घटिया क्वालिटी का या फर्जी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मशहूर करोल बाग मार्केट से सामने आया है. यहां पुलिस ने हाल ही में एक बड़ा नकली स्मार्टफोन रैकेट पकड़ा है.
यह घटना दिसंबर 2025 की है, जहां चीन से आए सस्ते पार्ट्स को जोड़कर महंगे सैमसंग फोन जैसे अल्ट्रा, फ्लिप और फोल्ड मॉडल बनाए जा रहे थे. वियतनाम से फेक IMEI स्टिकर्स लगाकर इन्हें 35-40 हजार रुपये में बेचा जाता था, जबकि असली फोन की कीमत 1 लाख से ज्यादा होती है.
पुलिस ने दुकान से आधे-अधूरे फोन, बैटरी और दूसरे पार्ट्स बरामद किए, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया. यानी कि नकली फोन अब खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहे हैं.
से फोन दिखने में तो असली जैसे लगते हैं, लेकिन कुछ ही दिनों में खराब हो जाते हैं. वारंटी नहीं मिलती, सर्विस नहीं होती और कभी डेटा लीक का खतरा भी रहता है. सस्ते दाम का लालच बड़ा नुकसान करवा सकता है. तो फोन खरीदते समय ये चार बातें जरूर याद रखें और चेक भी करें फोन असली है या नकली..
कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से ही लें: हमेशा ब्रांड के अपने स्टोर या बड़े ऑथोराइज्ड डीलर से खरीदें. लोकल दुकानों में ज्यादा डिस्काउंट पर शक करें.
बॉक्स और बिल चेक करें: पैकेजिंग की क्वालिटी देखें- लोगो, स्पेलिंग सब सही होना चाहिए. ओरिजिनल बिल लेना न भूलें.
IMEI नंबर जरूर वेरिफाई करें: फोन में *#06# डायल करके IMEI देखें. इसे बॉक्स और फोन की सेटिंग्स से मिलाएं. फिर संचार साथी पोर्टल पर चेक करें कि यह डुप्लीकेट तो नहीं. बिल्ड क्वालिटी भी ध्यान से देखें.
सरकारी पोर्टल से चेक करने का तरीका सबसे भरोसेमंद है: संचार साथी पोर्टल (sancharsaathi.gov.in) या CEIR पोर्टल (ceir.sancharsaathi.gov.in) पर जाएं. ‘Know Your Mobile (KYM)’ या IMEI Verification सेक्शन में अपना 15 अंकों का IMEI डालें. कभी-कभी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
अगर स्टेटस ‘Genuine’ या वैलिड दिखे, तो ठीक है. ‘Duplicate’, ‘Blacklisted’ या ‘Invalid’ आए तो फोन न लें.
SMS से चेक करें: किसी भी फोन से SMS टाइप करें: KYM <स्पेस> 15 अंकों का IMEI नंबर/ इसे 14422 पर भेजें. रिप्लाई में फोन का स्टेटस आएगा- असली है या नहीं.
नकली निकले तो शिकायत करें: अगर गलती से फेक फोन मिल जाए, तो फौरन पुलिस में कंप्लेंट करें और दुकान की डिटेल्स दें. इससे दूसरे लोग बच सकते हैं.
नकली फोन की यह बाढ़ रोकने के लिए सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है. अगली बार शॉपिंग पर जाएं तो इन टिप्स को फॉलो करें. सही जानकारी के बिना खरीदा गया फोन न सिर्फ आपका पैसा बर्बाद कर सकता है, बल्कि आपकी प्राइवेसी और डेटा के लिए भी खतरा बन सकता है
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 10:17 IST
hometech
अब तो धड़ल्ले से बिक रहे नकली फोन! कैसे पहचानें कि स्मार्टफोन असली है नकली?



