Entertainment

2001 से 2007 तक… दिसंबर में बजा था इन 5 फिल्मों का डंका, 2 नंबर वाली का तो 2026 में आने वाला है तीसरा पार्ट

Last Updated:December 23, 2025, 14:46 IST

5 Tremendous Bollywood Movies: बॉलीवुड के लिए दिसंबर महीना अब तक बहुत खास रहा है और इसका ताजा उदाहरण है रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’. जब भी दिसंबर में कोई फिल्म रिलीज होती है, उससे मेकर्स को इसलिए भी बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं, क्योंकि दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहता है. इसलिए, दिसंबर बॉलीवुड के लिए अब तक काफी लकी साबित हुआ है. आज हम आपको साल 2001 से 2007 तक रिलीज हुईं बॉलीवुड की उन 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं.Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

नई दिल्ली. आज हम आपके लिए बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो साल 2001 से 2007 के बीच दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. ये वो फिल्में थीं, जिन पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था. कहने का मतलब ये हैं कि ये पांचों फिल्में लोगों को बेहद पसंद आई थीं, इनमें से एक फिल्म तो ऐसी है, जो ‘लगान’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों को कमाई के मामले में पछाड़ दिया था और 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी.

Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

वहीं, इनमें से एक फिल्म ऐसी भी है, जिसका दूसरा पार्ट भी सिनेमाघरों में रिलीज के साथ छा गया था और अब अगले साल 2026 में उसी फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये सारी ही फिल्में पारिवारिक थीं, जिन्हें आप आज भी अपने पूरे परिवार के साथ घर में बैठकर ओटीटी पर देख सकते हैं, क्योंकि ये सारी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हैं. तो चलिए, अब आपको उन 5 फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

कभी खुशी कभी गम… (2001): यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म थी, जिसे करण जौहर ने लिखा और निर्देशित किया था और उनके पिता यश जौहर ने प्रोड्यूस किया था. इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, और रानी मुखर्जी गेस्ट अपीयरेंस में हैं. यह फिल्म एक अमीर भारतीय परिवार की कहानी है जो तब अलग हो जाता है जब गोद लिए हुए बेटे को उसके पिता कम सामाजिक-आर्थिक स्थिति वाली महिला से शादी करने के लिए बेदखल कर देते हैं, जिससे सालों तक अलगाव और आखिरकार सुलह होती है. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई ‘लगान’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से कमाई के मामले में आगे हो गई थी.

Add as Preferred Source on Google

Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

वेलकम (2007): यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे अनीस बज्मी ने लिखा और निर्देशित किया था. 1999 की अंग्रेजी कॉमेडी मिकी ब्लू आइज का “लूज रीमेक” बताई जाने वाली इस फिल्म में फिरोज खान (आखिरी फिल्म), अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, परेश रावल और मल्लिका शेरावत प्रमुख भूमिकाओं में थे. वहीं, सुनील शेट्टी और मलाइका अरोड़ा स्पेशल अपीयरेंस में थे. बता दें, इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लोगों को बेहद पसंद आया था और खबर है कि साल 2026 में इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है.

Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

तारे जमीन पर (2007): इस फिल्म को खुद आमिर खान ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. इसमें आमिर के साथ दर्शील सफारी, तनाय छेड़ा, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा थीं. यह ईशान (दर्शील सफारी) के जीवन और कल्पना की पड़ताल करती है, जो एक कलात्मक रूप से प्रतिभाशाली 8 साल का लड़का है, जिसके खराब पढ़ाई के कारण उसके माता-पिता उसे एक बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं, जहां एक नए आर्ट टीचर निकुंभ (आमिर खान) को शक होता है कि उसे डिस्लेक्सिया है और वे उसे पढ़ने की इस बीमारी से उबरने में मदद करते हैं. यह फिल्म बच्चों में डिस्लेक्सिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित फिल्म थी.

Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

स्वदेस (2004): इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ गायत्री जोशी, किशोरी बल्लाल, दया शंकर पांडे, राजेश विवेक और लेख टंडन थे. यह कहानी जी टीवी के यूल लव स्टोरीज (1994–95) सीरीज के दो एपिसोड ‘वापसी’ पर आधारित थी, जिसमें गोवारिकर ने काम किया था. बिजली बनाने के लिए एक आदमी द्वारा माइक्रो हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट लगाने की कहानी 2003 की कन्नड़ फिल्म चिगुरिदा कनासु से प्रेरित बताई जाती है, जो के. शिवराम कारंथ के इसी नाम के उपन्यास और रजनी बख्शी की बापू कुटी पर आधारित थी.

Kabhi Khushi Kabhie Gham, Welcome, Taare Zameen Par, Swades, Munna Bhai MBBS, कभी खुशी कभी गम, वेलकम, तारे जमीन पर, स्वदेस, मुन्ना भाई एमबीबीएस

मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003): यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे राजकुमार हिरानी ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म के तौर पर लिखा और डायरेक्ट किया था और विधु विनोद चोपड़ा ने विनोद चोपड़ा फिल्म्स बैनर के तहत प्रोड्यूस किया था. इसमें सुनील दत्त ने अपनी आखिरी फिल्म में अपने असली बेटे संजय दत्त के पिता का रोल किया था, जो टाइटल कैरेक्टर का रोल निभा रहे थे. इस फिल्म में ग्रेसी सिंह, अरशद वारसी, बोमन ईरानी, ​​जिमी शेरगिल और रोहिणी हट्टंगड़ी भी अहम भूमिकाओं में थे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 23, 2025, 14:46 IST

homeentertainment

2001 से 2007 तक… दिसंबर में बजा था बॉलीवुड की इन 5 बेहतरीन फिल्मों का डंका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj