200 के स्ट्राइक रेट से विस्फोटक बैटिंग, शेफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना को छोड़ा पीछे, मिताली का महारिकॉर्ड तोड़ने से इतनी दूर

Last Updated:December 24, 2025, 00:15 IST
Shafali Verma POTM: भारतीय महिला टीम की युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 69 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शेफाली का यह टी20 इंटरनेशनल मैच में आठवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड था.
शेफाली वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में जीता आठवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने 69 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी ने भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया. शेफाली वर्मा की नजर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं, जो इस मामले में सबसे आगे हैं.
मंधाना को छोड़ा पीछे, मिताली के रिकॉर्ड पर नजरस्मृति मंधाना ने 7 बार इस फॉर्मेट में भारत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. वहीं, शेफाली ने आठवीं बार इसे अपने नाम किया, जिससे वह लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम है, जिन्होंने 12 बार इसे नाम किया. वहीं, मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 11 बार यह अवॉर्ड जीता है.
शेफाली वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में जीता आठवां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
इसके अलावा शेफाली वर्मा 22 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. शेफाली ने अपने करियर में अब तक कुल 92 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 26.73 की औसत के साथ 2299 रन बनाए. इस दौरान शेफाली ने 12 अर्धशतक लगाए. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 22 साल की उम्र से पहले 10 अर्धशतक लगाए थे. आयरलैंड की गैबी लुईस 10 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं, जबकि भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (7) लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
27 गेंदों में ठोकी फिफ्टीश्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यह श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से बनाया गया संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया. टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे.
11.5 ओवर में ही जीत गया भारतश्रीलंका की तरफ से हर्षिता समरविक्रमा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, जबकि कप्तान चामरी अथापथु ने 31 रन की पारी खेली. इनके अलावा हसिनी परेरा ने 22 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 1-1 निकाले. इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. भारत की ओर से 21 साल की शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 69 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 11 चौके निकले. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 26 रन बनाए.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 24, 2025, 00:05 IST
homecricket
शेफाली वर्मा ने मंधाना को छोड़ा पीछे, मिताली का महारिकॉर्ड तोड़ने से इतनी दूर



