Tech

Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च में देरी, फरवरी 2026 में आ सकता है

सैमसंग हर साल की तरह अपनी नई गैलेक्सी S सीरीज़ को साल की शुरुआत में लॉन्च करती है, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज़ का लॉन्च 2026 में थोड़ा देर से हो सकता है. दक्षिण कोरिया से आई जानकारी के मुताबिक कंपनी इस बार अपना लॉन्च इवेंट जनवरी की जगह फरवरी के बीच में आयोजित कर सकती है. इसका सीधा असर गैलेक्सी S26 Ultra की मार्केट में उपलब्धता पर पड़ेगा.

अगर Galaxy S26 सीरीज़ फरवरी के बीच में लॉन्च होती है, तो इसकी बिक्री फरवरी के आख़िर या मार्च की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है. सैमसंग अक्सर अपने बड़े लॉन्च को MWC (Mobile World Congress) के आसपास रखती है, जो हर साल बार्सिलोना में होता है. इसलिए माना जा रहा है कि MWC 2026 के आस-पास गैलेक्सी S26 सीरीज़ पेश की जा सकती है.

कुछ समय से खबरें थीं कि सैमसंग अपनी फ्लैगशिप लाइनअप में बड़े बदलाव कर सकती है और एज मॉडल के साथ एक नया प्रो वर्जन भी ला सकती है. लेकिन अब लगता है कि कंपनी ने फिलहाल इस प्लान को रोक दिया है और मौजूदा गैलेक्सी S, S+ और Ultra मॉडल्स को ही आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

गैलेक्सी S26 Ultra के देर से लॉन्च की एक बड़ी वजह चिपसेट को लेकर आखिरी समय पर लिए जा रहे फैसले भी मानी जा रही है. सैमसंग ने हाल ही में Exynos 2600 प्रोसेसर को पेश किया है, जिसे नए फ्लैगशिप फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, गैलेक्सी S26 Ultra में एक बार फिर Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप मिलने की भी पूरी उम्मीद है.

इसके अलावा, मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमतें भी सैमसंग के लिए चुनौती बनी हुई हैं. कंपनी को फोन की लागत और कीमत के बीच बैलेंस बनाना होगा ताकि वह आने वाले iPhone मॉडल्स से मुकाबला कर सके.

मुड़ने वाले फोन की भी उम्मीदइतना ही नहीं, रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि सैमसंग एक नए वाइड फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है, जिसे iPhone Fold के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 7.6-इंच की इनर स्क्रीन और 5.4-इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका डिज़ाइन पासपोर्ट जैसा 4:3 आस्पेक्ट रेशियो वाला होगा.

कुल मिलाकर, सैमसंग Galaxy S26 Ultra का लॉन्च थोड़ा लेट जरूर हो सकता है, लेकिन फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में यह फोन काफी दमदार होने वाला है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj