गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: सोना-चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड! चांदी में 8 हजार की उछाल, सोना भी ऑलटाइम हाई

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में करीब 8 हजार रुपए का बड़ा उछाल देखने को मिला, जिससे शुद्ध चांदी की कीमत बढ़कर 2 लाख 13 हजार 800 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई. वहीं सोने की कीमतों में भी करीब 4 हजार रुपए की तेजी दर्ज की गई. साल के आखिरी दिनों में इस तरह का उछाल देखकर आम उपभोक्ता से लेकर सर्राफा कारोबारियों तक सभी हैरान हैं.
बुधवार को राजस्थान में शुद्ध चांदी का भाव 2,13,800 रुपए प्रति किलो रहा, जबकि 18 कैरेट चांदी की कीमत करीब 2 लाख 12 हजार रुपए प्रति किलो दर्ज की गई. चांदी के भाव में आई इस तेजी को हाल के वर्षों का बड़ा उछाल माना जा रहा है. जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, डॉलर में उतार-चढ़ाव और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते चांदी के दाम तेजी से ऊपर गए हैं.
1.39 लाख के पार पहुंचा सोने का रेट
सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 39 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं 23 कैरेट सोना 1 लाख 33 हजार 900 रुपए, 22 कैरेट सोना 1 लाख 28 हजार 340 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिकता नजर आया. इन सभी दरों पर 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगी, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर और असर पड़ रहा है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव में भी बदलाव देखने को मिला. जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,39,500 रुपए, चांदी 2,13,800 रुपए रहा. जोधपुर में 24 कैरेट सोना 1,39,400 रुपए, चांदी 2,13,700 रुपए, कोटा में 24 कैरेट सोना 1,39,450 रुपए, चांदी 2,13,800 रुपए रहा. वहीं अजमेर में 24 कैरेट सोना 1,39,500 रुपए, चांदी 2,13,900 रुपए और उदयपुर में 24 कैरेट सोना 1,39,500 रुपए, चांदी 2,13,800 रुपए रहा. सर्राफा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय संकेत ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में आम लोगों को और महंगाई का सामना करना पड़ सकता है.
साल के अंत में तेजी से सर्राफा व्यवसायी हैरान
सर्राफा व्यवसायी रमेश चंद्र सोनी ने बताया कि इस साल यह अब तक का सबसे अधिक भाव है. उन्होंने कहा कि साल के अंत में इतनी बड़ी तेजी की उम्मीद बहुत कम लोगों को थी. बाजार के हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दामों में और उछाल देखने को मिल सकता है. निवेश के लिहाज से लोग सोना-चांदी को सुरक्षित मान रहे हैं, इसी वजह से मांग बनी हुई है. बढ़ते दामों का असर बाजार पर भी साफ दिखाई दे रहा है. खरीदारी में कमी आई है और ग्राहक फिलहाल सिर्फ भाव पूछने तक सीमित नजर आ रहे हैं. शादी-ब्याह और अन्य मांग के बावजूद ऊंचे दामों ने बिक्री को प्रभावित किया है.



