Rajasthan
बहन ने की लव मैरिज तो भड़क उठा भाई और जीजा, आधी रात को पहुंच गए ससुराल

Jhunjhunu News : जिले के पिलानी थाना इलाके के देवरोड़ गांव में ऑनर किडनेपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लड़की ने जब अपने प्रेमी से लव मैरिज कर ली तो उसका भाई और जीजा भड़क उठे. वे अपने साथियों के साथ मिलकर उसे उठा ले गए. लेकिन फिर हालात ऐसे बने कि वे उसी वहीं छोड़कर भाग जाने को मजबूर हो गए. लव मैरिज से भड़का लड़की का भाई पहले भी उस पर और उसके पति पर हमला कर चुका है. जानें पूरी कहानी.



