आंगन और छत के लिए शुभ माने जाते हैं ये फूलदार पौधे, वास्तु टिप्स के साथ जानें सही दिशा और फायदे…

Last Updated:December 24, 2025, 12:41 IST
Vastu tips : घर में खुशहाली, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में फूलों की भूमिका बेहद खास मानी जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ रंग-बिरंगे फूल न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सुख-समृद्धि का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं. सही दिशा में लगाए गए ये पौधे जीवन में संतुलन लाते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पेटुनिया जैसे रंग-बिरंगे फूल सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय करते हैं. इसे घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. पेटुनिया घर के बाहर लगाए जाने पर मानसिक प्रसन्नता बढ़ाता है और तनाव कम करने में सहायक होता है. ध्यान रखें कि पौधा हमेशा हरा-भरा रहे, क्योंकि सूखे फूल नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.

कैलेंडुला को वास्तु में ऊर्जा शुद्ध करने वाला पौधा माना जाता है. इसके पीले और नारंगी फूल सूर्य ऊर्जा से जुड़े होते हैं, इसलिए इसे पूर्व दिशा या घर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगाना लाभकारी माना जाता है. वास्तु मान्यता है कि यह पौधा घर में उत्साह, सकारात्मकता और स्वास्थ्य संबंधी लाभ लाता है.

पैन्जी के बहुरंगी फूल घर के वातावरण में संतुलन और सौहार्द बनाए रखने में सहायक माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार इसे उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना श्रेष्ठ रहता है. यह पौधा रचनात्मकता बढ़ाता है और घर में रहने वालों के मन को शांत रखने में मदद करता है.
Add as Preferred Source on Google

सिनेरेरिया अपने घने और चमकीले फूलों के कारण वास्तु में सौंदर्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इसे उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से घर में खुशहाली और मानसिक संतुलन बना रहता है. वास्तु के अनुसार यह पौधा नकारात्मक विचारों को दूर करने में सहायक होता है.

एडेनियम, जिसे डेजर्ट रोज भी कहा जाता है, मजबूती और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में खुले स्थान पर लगाया जा सकता है. यह पौधा घर के बाहर सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकता है.
First Published :
December 24, 2025, 12:41 IST
homerajasthan
वास्तु के अनुसार आउटडोर प्लांट्स,जो घर के बाहर लाएं सौंदर्य और सकारात्मक



