Rajasthan
रेगिस्तान में लग्जरी का तड़का! नए साल पर जैसलमेर के होटल-रिसॉर्ट फुल, सैम सैंड ड्यून्स बना सेलिब्रेशन हब

Rajasthan Samachar: स्वर्ण नगरी जैसलमेर इस बार नए साल और शीतकालीन पर्यटन के चलते पर्यटकों से गुलजार है. क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे हैं. सैम सैंड ड्यून्स जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लग्जरी टेंट, डेजर्ट कैम्प और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने खास आकर्षण पैदा किया है. होटल, रिसोर्ट और टेंट हाउस पूरी तरह हाउसफुल हो चुके हैं. ठंडी रातें, रेगिस्तानी सफारी और लोकसंस्कृति का रंग पर्यटकों को बेहद पसंद आ रहा है, जिससे जैसलमेर विंटर टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बन गया है.
homevideos
नए साल पर जैसलमेर के होटल-रिसॉर्ट फुल, सैम सैंड ड्यून्स बना सेलिब्रेशन हब



