Gambhir Kidhar: रोहित ने खेली 155 रन की पारी…फैंस हुए बेकाबू, बोले- देख रहे हो गंभीर?

Last Updated:December 24, 2025, 18:51 IST
Gambhir Kidhar….रोहित शर्मा ने जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा. रोहित को देखने के लिए सुबह से फैंस स्टेडियम पहुंचने शुरू हो चुके थे. फैंस का सपोर्ट देखकर ऐसा लग रहा था मानो पूर्व भारतीय कप्तान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नहीं बल्कि अपने घरेलू मैदान मुंबई में खेल रहे हों. रोहित के फैंस टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को याद कर रहे थे.
रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई.
नई दिल्ली. रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में 155 रन की पारी खेली. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ खेले गए इस मैच को देखने के लिए लगभग 20 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. ऐसा लग रहा था मानों रोहित अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हों. स्टेडियम रोहित-रोहित के नाम से गुजायमान हो रहा था. मैदान पर कदम रखते ही यह स्पष्ट हो गया था कि यह मैच सिर्फ एक घरेलू मैच से कहीं बढ़कर था. सिक्किम के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके स्विवल पुल, ग्राउंड के नीचे लगाए गए शानदार शॉट और साहसिक स्वीप शॉट सहजता से खेले गए, जिससे पिंक सिटी के प्रशंसक गदगद हो गए. उन्होंने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक यादगार नजारा देखा.
स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री थी. जिससे भारत के सबसे बड़े सितारों में से एक को देखने का मौका कोई छोड़ना नहीं चाहता था. रोहित ने 93 गेंदों में 155 रन की पारी खेली जो उनके लिस्ट ए करियर का 37वां शतक था. यह न केवल स्ट्रोकप्ले का एक उत्कृष्ट उदाहरण था, बल्कि यह भी याद दिलाता है कि वह देश के सबसे प्रिय क्रिकेटरों में से एक क्यों बने हुए हैं. यह पारी एक लाइव कॉन्सर्ट की तरह महसूस हुई.
रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेलकर टीम को बड़ी जीत दिलाई.
Nearly 10,000 spectators at the Sawai Mansingh Stadium…



