‘काजू बहुत अच्छे से हो गया है, अब उसको…’, भारती सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज, दिया दूसरे बेटे का हेल्थ अपडेट

Last Updated:December 24, 2025, 21:07 IST
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. भारती ने 19 दिसंबर को दूसरे बेटे को जन्म दिया.वह तबसे अस्पताल में भर्ती थीं और बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल के बाहर से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दूसरे बेटे का हेल्थ अपडेट देते नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने दूसरे बेटे को प्यार का नाम काजू बताया.
ख़बरें फटाफट
भारती सिंह अपने न्यूबॉर्न बेबी के लिए आभार जताते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब)
मुंबई. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया था. भारती सिंह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. उनका बेटा डॉक्टरों की निगरानी में था. अब भारती को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आज भारती और हर्ष अपने बेटे के साथ अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आए और घर के लिए रवाना हुए. अस्पताल से बाहर निकलने और अंधेरी स्थित अपने घर पहुंचने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक वायरल वीडियो में भारती सिंह पैपराजी से बात करती नजर आईं. इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी ने उनसे न्यूबॉर्न बेबी की तबीयत के बारे में पूछा. इस पर भारती ने मजाक में कहा, “काजू पक चुका है.” भारती और हर्ष दोनों ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा बिल्कुल ठीक है और फैंस का आशीर्वाद के लिए धन्यवाद किया.
वीडियो में भारती सिंह ने आगे कहा, “काजू बहुत अच्छे से हो गया है, अब उसको घर ले के जा रहे हैं.” वीडियो पर फैंस दिल और फायर वाले इमोजी को कमेंट कर रहे हैं. डिलीवरी के बाद भी भारती के खुश और हेल्दी दिखने पर तारीफ कर रहे हैं. कपल को बेटा होने के लिए बधाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram



