Rajasthan

जैसलमेर सम डेजर्ट टेंट सिटी न्यू ईयर

Last Updated:December 25, 2025, 08:29 IST

Jaisalmer Sam Desert Tent City New Year Celebration: जैसलमेर के सम डेजर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए टेंट सिटी हाउसफुल है. यहाँ एक रात का किराया 50 हजार रुपए तक है, जिसमें सैलानियों को लग्जरी सुविधाओं के साथ राजस्थानी लोक संगीत, जीप सफारी और शाही व्यंजनों का आनंद मिल रहा है.न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पहुचते है विदेशी पर्यटक

स्वर्ण नगरी जैसलमेर इन दिनों रेगिस्तान के सुनहरे धोरों के बीच सजी शानदार ‘टेंट सिटी’ के कारण आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है. यहाँ के रंग-बिरंगे टेंट, लोकसंगीत की मधुर धुनें और ऊँट सफारी की रौनक ने पूरे माहौल को किसी सपने जैसा खूबसूरत बना दिया है. न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से पर्यटक बड़ी संख्या में यहाँ पहुँच रहे हैं. रेगिस्तान की ठंडी रातों में जलती अलाव (Bonfire), लजीज राजस्थानी खान-पान और लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नए साल के स्वागत को बेहद यादगार बना रही हैं. धोरों की ओट में उत्सव का यह अनोखा संगम पर्यटकों को एक जादुई अनुभव दे रहा है.

यहां रेगिस्तान की संस्कृति, लोकसंगीत और रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने को आतुर है

रेगिस्तान में न्यू ईयर के जश्न को लेकर सम के धोरों में बसाई गई भव्य टेंट सिटी इन दिनों हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सुनहरे रेत के धोरों के बीच सजे ये पारंपरिक और लग्जरी टेंट पर्यटकों को एक शाही अनुभव प्रदान कर रहे हैं. यही कारण है कि यहाँ केवल देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी इन टेंटों में ठहरकर रेगिस्तान की समृद्ध संस्कृति, सुरीले लोकसंगीत, पारंपरिक नृत्य और रोमांचक गतिविधियों का आनंद लेने को आतुर नजर आ रहे हैं.

पर्यटकों के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बना सकते है

नए साल की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, डेजर्ट पार्टी, ऊँट व जीप सफारी और लजीज राजस्थानी व्यंजनों के साथ सम डेजर्ट पूरी तरह उत्सवमय माहौल में डूबा हुआ है. रेगिस्तान की ठंडी रातें, अलाव (Bonfire) की गर्माहट और रंगीन रोशनियों से सजी टेंट सिटी पर्यटकों के लिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बना रही है. यहाँ का हर कोना राजस्थानी संस्कृति के रंगों और आधुनिक जश्न के मेल से जीवंत हो उठा है.

Add as Preferred Source on Google

लग्जरी टेंट में एसी, अटैच बाथरूम और अन्य सुविधाएं दी जाती है.

यहाँ ठहरने की शानदार व्यवस्था भी पर्यटकों के आकर्षण का एक बड़ा कारण बनी हुई है. टेंट सिटी में एक रात का किराया ₹4,000 से शुरू होकर ₹50,000 तक जाता है, जो पूरी तरह से टेंट की श्रेणी, सुविधाओं और उसकी लोकेशन पर निर्भर करता है. लग्जरी टेंट्स में पर्यटकों को एसी, अटैच बाथरूम, शाही साज-सज्जा और निजी डाइनिंग जैसी प्रीमियम सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं, सामान्य टेंट भी कम बजट में सुकून भरा और पारंपरिक राजस्थानी अनुभव चाहने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो रहे हैं.

यहां करोड़ो रूपये का व्यवसाय होने के साथ ही पर्यटन उद्योग को फायदा मिलता है

बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुँचने से जैसलमेर के होटल व्यवसायियों, टेंट ऑपरेटर्स, सफारी संचालकों, लोक कलाकारों, गाइडों और स्थानीय कारीगरों को सीधा लाभ मिल रहा है. इस सीजन में टेंट सिटी की भारी मांग के चलते करोड़ों रुपये का कारोबार हो रहा है, जिससे स्थानीय पर्यटन उद्योग को एक नई मजबूती मिली है. धोरों के इस उत्सव ने न केवल संस्कृति को बढ़ावा दिया है, बल्कि हज़ारों परिवारों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं.

पूर्व संध्या पर डेजर्ट पार्टी के साथ नए साल का होता है आगमन

देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी इन दिनों जैसलमेर के सम पहुँच रहे हैं. नए साल की पूर्व संध्या पर यहाँ का माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो जाता है. रेगिस्तान के धोरों पर भव्य डेजर्ट पार्टी, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया जाता है. रेत के समंदर में संगीत और रोशनी का यह संगम विदेशी पर्यटकों के लिए भी कौतूहल और आनंद का विषय बना हुआ है.

First Published :

December 25, 2025, 08:29 IST

homerajasthan

रिसॉर्ट भूल जाइए: रेगिस्तान में बसता है टेंटों का शहर, क्या खास है इसमें जो…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj