कोटा में क्रिसमस सेलिब्रेशन 2025

Last Updated:December 25, 2025, 09:06 IST
Christmas Celebration in Kota Coaching City: कोटा में क्रिसमस के मौके पर कोचिंग छात्रों ने जमकर जश्न मनाया. बाजारों में सांता कैप, केक और गिफ्ट्स की भारी खरीदारी हुई, जबकि सांता क्लॉज ने हॉस्टल्स में पहुँचकर छात्रों को उपहार बांटकर खुशियाँ बिखेरीं.
मेरी क्रिसमस के अवसर पर शिक्षा नगरी कोटा पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगी नजर आई. पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के भारी दबाव के बीच क्रिसमस का त्योहार यहाँ के छात्रों के लिए राहत और खुशियों का एक नया संदेश लेकर आया. शहर के प्रमुख बाजारों, सड़कों और शॉपिंग एरिया में आकर्षक रोशनी, सुंदर सजावट और रंग-बिरंगे क्रिसमस आइटमों ने पूरे माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया. इस बार के उत्सव में खास बात यह रही कि संता क्लॉज स्टूडेंट्स के लिए विशेष तौर पर खुशियों की सौगात लेकर शहर की गलियों में घूमते नजर आए, जिससे माहौल और भी जीवंत हो उठा.

शहर के गुमानपुरा, कोटड़ी, छावनी, रामपुरा, नयापुरा और तलवंडी जैसे प्रमुख बाजारों में शाम होते ही लोगों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी. दुकानों के बाहर लोग गिफ्ट, केक, चॉकलेट और क्रिसमस डेकोरेशन का सामान खरीदते दिखाई दिए. बाजारों को आकर्षक लाइटिंग, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, घंटियां और सितारों से सजाया गया, जिससे पूरा शहर जगमगाता हुआ नजर आया. ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोटा किसी बड़े त्योहार का भव्य स्वागत कर रहा हो.

क्रिसमस के मौके पर संता क्लॉज की मौजूदगी ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया. कई स्थानों पर संता क्लॉज बच्चों और स्टूडेंट्स को गिफ्ट, चॉकलेट और शुभकामनाएं देते नजर आए. शिक्षा नगरी कोटा में देश-विदेश से पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राओं ने संता के साथ फोटो खिंचवाए और इस खास पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया. पढ़ाई के तनाव से घिरे छात्रों के चेहरों पर संता की एक झलक ने मुस्कान ला दी, जिससे पूरा माहौल सकारात्मकता और उत्साह से भर गया.
Add as Preferred Source on Google

कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि मानसिक सुकून का दिन भी साबित हुआ. कई छात्रों ने बताया कि लंबे समय बाद उन्हें पढ़ाई के व्यस्त शेड्यूल से निकलकर बाजारों में घूमने और त्योहार का आनंद लेने का मौका मिला. संता क्लॉज द्वारा दिए गए छोटे-छोटे गिफ्ट्स और शुभकामनाओं ने छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई के तनाव को कम करने में काफी मदद मिली.

शहर की गिफ्ट शॉप्स, बेकरी, केक शॉप्स और खिलौनों की दुकानों पर क्रिसमस को लेकर खास रौनक देखने को मिली. केक, पेस्ट्री, चॉकलेट, सांता टोपी, क्रिसमस ट्री और सजावटी सामान की जमकर बिक्री हुई. दुकानदारों के अनुसार, इस बार क्रिसमस पर अच्छी खरीदारी हुई, जिससे व्यापार में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. बाजारों में बढ़ी भीड़ से व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आई.
First Published :
December 25, 2025, 09:06 IST
homerajasthan
कोटा: कोचिंग सिटी के बाजारों में दिखी ‘मिनी इंडिया’ की झलक, छात्रों ने..



