When England drunken cricketers brought shame to team: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जब शराब के नशे में कराई अपनी टीम की फजीहत

Last Updated:December 25, 2025, 08:34 IST
Ashes 2025-26: एशेज सीरीज 2025-26 में चौथे मैच से पहले इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेन डकेट नशे की हालत में दिख रहे हैं. बेन डकेट की इस हरकत से एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों का शराब कांड पूरी दुनिया के सामने आ गया है.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट मैच में 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की बढ़त हासिल कर एशेज को रिटेन कर लिया है. वहीं इंग्लैंड के पास बचे हुए दो मैचों में जीत हासिल कर वापसी का मौका है, लेकिन उससे पहले मेहमान टीम विवादों में आ गई है. ये विवाद टीम के खिलाड़ियों की अय्याशी से जुड़ा हुआ है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए इंग्लैंड के बेन डकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डकेट शराब के नशे में होटल का रास्ता भूल गए हैं. इस घटना के सामने आने के बाद इंग्लैंड की टीम में खिलाड़ियों के शराब के सेवन का मुद्दा एक फिर से उछल गया है. हालांकि, ये पहला मामला नहीं है जब एशेज के दौरान खिलाड़ियों ने शराब के नशे में कांड किया हो. इसकी एक लंबी लिस्ट है.
पार्टी के दौरान पड़ी थी पुलिस की रेड
ये घटना साल 2021 की है. एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया आई हुई थी. होबार्ट टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी के एक साथ पार्टी कर रहे थे. खिलाड़ियों की ये पार्टी सुबह के 6 बजे तक चलती रही. इस दौरान खिलाड़ी इतना ज्यादा शोर मचा रहे थे कि होटल में ठहरे कुछ गेस्ट ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. तस्मानिया पुलिस पार्टी में रेड मारी. इस दौरान खिलाड़ियों की पुलिस अधिकारी के साथ बहस भी हुई. फिर बड़ी मुश्किल से जो रूट, जेम्स एंडरसन, नाथन लियोन, ट्रेविस हेड को वहां से हटाया गया. इस घटना का वीडियो इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने बनाया था जो बाद में लीक हो गया, जिसके बाद काफी विवाद हुआ.
डेविड वॉर्नर ने रूट को मारा मुक्का
एशेज सीरीज के दौरान ये सबसे चर्चित शराब कांड में से एक है. साल 2013 में बर्मिंघम टेस्ट के बाद जो रूट और वॉर्नर एक बार में शराब पी रहे थे. जो रूट बार में नकली दाढ़ी लगाकर आए थे. नशे में धुत्त वॉर्नर को लगा कि जो रूट साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का मजाक उड़ा रहे हैं. ऐसे में वॉर्नर ने अपना आपा खो दिया और रूट को बहस के बाद मुंह पर मुक्का मार दिया. इस घटना के डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर कर दिया गया.
मोंटी पनेसर का पेशाब कांड
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर तो शराब के नशे में हद ही पार कर दी थी. ये घटना भी साल 2013 एशेज सीरीज की है. मोंटी ब्राइटन के नाइट क्लब से निकाले जाने के बाद गुस्से में उन्होंने क्लब के बाउंसरों पर छत से पेशाब कर दिया. इस घटिया हरकत के लिए उन पर भारी जुर्माना लगाया गया. सिर्फ इतना ही नहीं, इस घटना के बाद मोंटी का करियर लगभग खत्म हो गया.
एंड्रयू फ्लिंटॉफ का पेडालो कांड
पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का पेडालो कांड को भला कैसे भूला जा सकता है. घटना सीधे एशेज से सीरीज से तो नहीं जुड़ा है, लेकिन ये एशेज के ठीक बाद की है. एशेज 2007 में 5-0 से हार के बाद इंग्लैंड की टीम विश्व कप खेलने वेस्टइंडीज गई हुई थी. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने एक मैच के बाद इतनी शराब पी ली थी कि वह आधी रात को समुद्र में नाव के लेकर निकल पड़े. इस दौरान वह पानी में गिर गए, जिसके बाद उन्हें होटल स्टाफ और खिलाड़ियों ने मिलकर रेस्क्यू किया था. इस घटना के बाद फ्लिंटॉफ की खूब किरकिरी हुई थी.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 25, 2025, 08:34 IST
homecricket
किसी ने मुक्का मारा तो किसी ने किया पेशाब, एशेज के अय्याशों ने जब हद पार की



