पुष्कर में बड़ा हादसा! यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल, गंभीर स्थिति में कई रेफर

Last Updated:December 25, 2025, 10:54 IST
Ajmer Bus Incident: पुष्कर के किंशनपुरा पेट्रोल पंप मोड़ पर गोविंदगढ़ से आ रही प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हुए, जिनमें मजदूर और महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों को पुष्कर अस्पताल भेजा गया, गंभीर घायलों को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. मोड़ की तीव्रता और ड्राइवर की लापरवाही हादसे की संभावित वजह बताई जा रही है.
ख़बरें फटाफट
पुष्कर में हुए भीषण सड़क हादसे में 20 से अधिक लोग घायल
अजमेर. राजस्थान के पुष्कर के समीप ग्राम किंशनपुरा पेट्रोल पंप मोड़ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. गोविंदगढ़ से पुष्कर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आईं. घायलों में अधिकांश मजदूर बताए जा रहे हैं, जिनमें एक महिला सांवरिया भी शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए पुष्कर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हादसा उस समय हुआ जब बस रोजाना की तरह गोविंदगढ़ से सवारियां भरकर पुष्कर की ओर जा रही थी. बस में मुख्य रूप से मजदूर सवार थे, जो काम की तलाश या दैनिक यात्रा के लिए पुष्कर आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किंशनपुरा मोड़ पर तीखे मोड़ और संभवतः तेज रफ्तार या ड्राइवर की लापरवाही से बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई. बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. सवारियों ने किसी तरह बस से बाहर निकलकर एक-दूसरे की मदद की.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से पुष्कर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने कुछ गंभीर घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, जिन्हें मुख्य रूप से सिर, हाथ-पैर और पीठ में चोटें आई हैं. फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे की वजह का लगाया जा रहा है पता
पुष्कर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है. बस ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और बस को जब्त कर लिया गया है. मोड़ पर सड़क की स्थिति और स्पीड लिमिट की भी जांच होगी. यह इलाका पुष्कर आने-जाने वाले वाहनों के लिए व्यस्त रहता है, जहां पहले भी छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 25, 2025, 10:54 IST
homerajasthan
पुष्कर में बड़ा हादसा! यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल



