उर्दू के छात्रों की अश्लील हरकतों से डरीं कन्या स्कूल की छात्राएं, एक ही कैम्पस में हैं दोनों विद्यालय, दहशत में बेटियां

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र में बनारस बैंक चौक के पास चंदवारा स्थित मध्य विद्यालय (कन्या मिडिल स्कूल) की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. एक ही कैंपस में संचालित कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं के साथ उर्दू स्कूल के छात्रों पर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. छात्राओं का आरोप है कि उर्दू स्कूल के छात्र अक्सर अश्लील इशारे करते हैं, ‘अश्लील बातें’ बोलते हैं और बैड टच की कोशिश करते हैं. सोमवार को प्रार्थना के दौरान एक छात्र माइक पर आकर आपत्तिजनक शब्द बोलकर भाग गया जिससे छात्राएं दहशत में हैं. मामले की जांच के लिए ASP टाउन-1 सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन से पूछताछ की.
प्रार्थना सभा के दौरान बिगड़ा माहौल
छात्राओं के अनुसार, सोमवार को जब वे माइक पर प्रार्थना गीत गाने जा रही थीं, तभी दूसरे स्कूल का एक छात्र अचानक माइक के पास पहुंचा और आपत्तिजनक शब्द बोलकर फरार हो गया. घटना के बाद आरोपी छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षकों को धमकाया, यहां तक कि हत्या की धमकी दी. छात्राओं के परिजन और मोहल्ले के लोग स्कूल पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो गया. डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस आई और बयान दर्ज किए. छात्राएं अब स्कूल जाने से डर रही हैं और उनका कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होने से समस्या बढ़ी है.
शिकायत पर उल्टा दबाव का आरोप
बताया जाता है कि यह घटना स्कूल परिसर में मौजूद कई लोगों के सामने हुई. छात्राओं का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पहले भी उन्हें निशाना बनाया जाता रहा है. छात्राओं की शिकायत के बाद जब शिक्षकों ने आरोपी छात्र से सवाल किया तो कथित तौर पर उसके परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक पर दबाव बनाने लगे. स्कूल प्रबंधन का आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी तक दी गई. बीच-बचाव करने आए अन्य शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ.
पुलिस मौके पर, आरोपी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजन और मोहल्ले के लोग स्कूल पहुंचे. आरोपी छात्र की तलाश की गई, लेकिन वह मौके से फरार मिला. इसके बाद डायल-112 पर सूचना दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से अलग-अलग पूछताछ की.
मुजफ्फरपुर के चंदवारा कन्या मध्य विद्यालय में छात्राओं ने उर्दू स्कूल के छात्रों पर छेड़खानी के आरोप लगाए, ASP सुरेश कुमार जांच में जुटे हैं.
ASP और शिक्षा विभाग की संयुक्त जांच
नगर ASP-1 सुरेश कुमार ने बताया कि जो भी शिकायतें सामने आई हैं, उनके आधार पर जांच की जा रही है. छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज किए गए हैं. वहीं, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि यह तय किया जा सके कि एक ही परिसर में संचालित दोनों स्कूलों के बीच सुरक्षा और अनुशासन को लेकर कहां चूक हुई.
आगे की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद FIR दर्ज की जाएगी. स्थानीय लोग स्कूलों को अलग करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि एक ही कैंपस में दोनों स्कूल चलने से ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है.
सवाल व्यवस्था पर
यह मामला केवल छेड़खानी का नहीं, बल्कि स्कूल परिसरों में छात्राओं की सुरक्षा, निगरानी व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है. अब देखना यह होगा कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं.



