शादी में नहीं लिया दहेज, अब घूस की रकम के साथ नारकोटिक्स इंस्पेक्टर जयपुर से गिरफ्तार

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर अमन को पकड़ा है. इंस्पेक्ट पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है. आरोपी झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके के गांव बड़सरी का बास का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर ने जयपुर के एक मेडिकल स्टोर संचालक से एनडीपीएस एक्ट में नहीं फंसाने की एवज में मोटी रकम मांगी थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर अमन ने मेडिकल स्टोर संचालक से 5 लाख रुपये में मांगे थे, लेकिन पूरा सौदा 2 लाख रुपये में तय हुआ. पीड़ित ने एसीबी से पूरे मामले की शिकायत की थी. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जयपुर में दबिश दी.
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने की कार्रवाई
एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी नारकोटिक्स इस्पेक्टर ने घूस की डिमांड की है. एसीबी ने शिकायत की जांच की जो सही पाई गई. शिकायत के सत्यापन के बाद पुलिस की आला अधिकारियों सहित एक टीम बनाई गई. एसीबी की टीम फिर प्लान बनाकर जयपुर के विद्याधरनगर स्थित आरोपी इंस्पेक्टर के घर पहुंची. बताया जाता है कि आरोपी अपनी बाइक में घर से थोड़ी दूर निकल गया था. उसने परिवार के कुछ सदस्यों को गाड़ी में बैठाया और इधर-उधर घूमने लगा.
आरोपी नारकोटिक्स इंस्पेक्टर घर पहुंचा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. मौके मिलते ही एसीबी की टीम आरोपी के घर पहुंची. एसीबी के अधिकारियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला. एसीबी की टीम दरवाजा तोड़कर अंदर गई. अधिकारियों ने आरोपी नारकोटिक्स इंस्पेक्टर को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Jaipur में विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा आसमान, पहली बार एकसाथ उतरेंगे 42 चार्टर्ड प्लेन
आरोपी नारकोटिक्स इंस्पेक्टर ने नहीं लिया था दहेज
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी इंस्पेक्टर की कुछ साल पहले शादी हुई थी. बताया जाता है कि उसने अपनी शादी में दहेज नहीं लिया था. शादी के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को एक महंगी गाड़ी भी गिफ्ट की थी.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bribe, Jaipur news, Rajasthan news