महाराणा प्रताप पर बयान पड़ा भारी, गुलाबचंद कटारिया को करणी सेना की खुली धमकी से मचा सियासी तूफान

Last Updated:December 25, 2025, 21:45 IST
Udaipur News : उदयपुर में गुलाबचंद कटारिया के महाराणा प्रताप पर बयान के बाद क्षत्रिय करणी सेना ने सोशल मीडिया पर धमकी दी, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है. सोशल मीडिया पर क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में बेहद आपत्तिजनक और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
ख़बरें फटाफट

कमल दखनी/उदयपुर. उदयपुर में एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी और उससे उपजे विवाद ने माहौल गर्मा दिया है. पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को क्षत्रिय करणी सेना की ओर से खुले तौर पर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर की गई इस धमकी के बाद राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है. पूरा विवाद तीन दिन पहले उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में दिए गए गुलाबचंद कटारिया के एक बयान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने महाराणा प्रताप को लेकर टिप्पणी की थी.
सोशल मीडिया पर क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है. इस पोस्ट में बेहद आपत्तिजनक और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. पोस्ट में ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है जिसे हम यहां नहीं लिख सकते. इस पोस्ट के सामने आने के बाद पूरे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है. हालांकि यह भी सामने आया है कि कुछ लोग गुलाबचंद कटारिया के बयान से नाराजगी जताते हुए इस पोस्ट के समर्थन में भी नजर आ रहे हैं, जिससे विवाद और गहराता दिख रहा है.
गोगुंदा में दिए बयान से शुरू हुआ विवाददरअसल, गुलाबचंद कटारिया उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र स्थित धूली घाटी में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया. कटारिया ने अपने भाषण में कहा था कि ‘महाराणा प्रताप का नाम आप कांग्रेस के राज में सुनते थे. इस महाराणा प्रताप को पहली बार जिंदा करने का काम जनता पार्टी ने किया. पहली बार विधायक भूरा भाई एमएलए बनकर आए थे और पहली विधानसभा में सरकार बनाई थी.’ उन्होंने आगे कहा था कि उस समय गोगुंदा में विकास के लिए पैसा भेजा गया, सड़कों और रास्तों का निर्माण किया गया, हल्दीघाटी, पोखरगढ़ और चावंड जैसे ऐतिहासिक स्थानों को पहचान मिली.
कटारिया ने अपने बयान में यह भी कहा था कि “मायरे की गुफा थी कि नहीं, इतने सालों में किसी को दिखती थी? हमने सड़क बनाई, रास्ते बनाए, उदय सिंह जी की छतरी यहां बनाई. हम लोगों का काम करने का तरीका जनता के लिए है, हमारे लिए नहीं है. आपका पैसा आप तक सही तरीके से पहुंचाते हैं.” उनके इस बयान को लेकर कई संगठनों और लोगों ने आपत्ति जताई और इसे महाराणा प्रताप के सम्मान से जोड़कर देखा.
धमकी के बाद बढ़ी चिंता, प्रशासन की नजरक्षत्रिय करणी सेना की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई धमकी के बाद सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है. हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले में किसी औपचारिक कार्रवाई या एफआईआर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है. यह मामला केवल एक बयान या सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह ऐतिहासिक व्यक्तित्व के सम्मान, राजनीतिक बयानबाज़ी और अभिव्यक्ति की मर्यादा जैसे मुद्दों से भी जुड़ता नजर आ रहा है.
गौर करने वाली बात यह है कि गुलाबचंद कटारिया राजस्थान की राजनीति का बड़ा चेहरा रहे हैं और वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल हैं. ऐसे में उनके खिलाफ खुले मंच और सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकी को गंभीर माना जा रहा है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या सोशल मीडिया पर दी गई धमकी को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाती है या नहीं. फिलहाल यह मामला उदयपुर समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
December 25, 2025, 21:43 IST
homerajasthan
महाराणा प्रताप पर बयान पड़ा भारी, गुलाबचंद कटारिया को करणी सेना की खुली धमकी!



