उदयपुर में सनसनी, कंपनी की पार्टी के बाद महिला मैनेजर से कथित गैंगरेप, CEO समेत तीन गिरफ्तार

उदयपुर. उदयपुर में एक निजी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. महिला ने अपनी ही कंपनी के सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उदयपुर के सुखेर थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. इस प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच महिला अपराध मामलों की एएसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है, जबकि पुलिस अधीक्षक स्तर पर भी पूरे प्रकरण की निगरानी की जा रही है.
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक आईटी प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. महिला ने बताया कि 20 दिसंबर को वह कंपनी के सीईओ की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची थी. पार्टी में कंपनी का सीईओ, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति भी मौजूद थे. यह पार्टी देर रात करीब 1.30 बजे तक चली, जहां जमकर शराब पी गई. महिला का आरोप है कि शराब के नशे के कारण उसकी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी.
आफ्टर पार्टी के नाम पर कार में ले जाने का आरोपपीड़िता का कहना है कि जब पार्टी खत्म हुई तो वहां मौजूद कुछ लोग उसे घर छोड़ने की बात कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे आफ्टर पार्टी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद उसे कार में बैठाया गया. महिला के अनुसार, उस समय कार में महिला एग्जीक्यूटिव हेड, कंपनी का सीईओ और उसका पति मौजूद था. आरोप है कि रास्ते में तीनों ने उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया. इसके बाद सुबह करीब 5 बजे उसे उसके घर छोड़ दिया गया.
होश में आने पर चोटों और सबूतों का दावामहिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि जब वह सुबह घर पहुंची और होश में आई तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान देखे. इसके अलावा उसकी ईयररिंग और अंडरगारमेंट्स भी नहीं मिले. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उसने कार के डैशबोर्ड में लगे ऑडियो-वीडियो सिस्टम को चेक किया, जिसमें कथित तौर पर आरोपियों की हरकतें रिकॉर्ड मिलीं. इन्हीं तथ्यों के आधार पर उसने सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पीड़िता की रिपोर्ट, बयान और मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईटी कंपनी के सीईओ जयेश, सह आरोपी गौरव और उसकी पत्नी शिल्पा को गिरफ्तार किया है. उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशानों की पुष्टि होने से प्राथमिक तौर पर गैंगरेप की पुष्टि होती नजर आ रही है. इसके साथ ही पुलिस कार में लगे वेबकैम और ऑडियो रिकॉर्डिंग से जुड़े तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.
फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. यह मामला न केवल गंभीर आपराधिक आरोपों से जुड़ा है, बल्कि कार्यस्थल की सुरक्षा और भरोसे पर भी बड़े सवाल खड़े करता है. पूरे प्रकरण में पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.



