क्या आप जानते हैं? बीकानेर का सबसे पुराना चर्च किस महाराजा ने बनवाया था, जानें

क्या आप जानते हैं? बीकानेर का सबसे पुराना चर्च किस महाराजा ने बनवाया था, जानें
Bikaner Video: बीकानेर का ‘सेंट मार्ग सीएनआई चर्च’ शहर की सबसे पुरानी और ऐतिहासिक धार्मिक इमारतों में से एक है. वर्ष 1929 में महाराजा गंगा सिंह जी ने ईसाई समुदाय के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए इस चर्च का निर्माण पब्लिक पार्क के बाहर करवाया था. इससे पहले बीकानेर में ब्रिटिश और अन्य ईसाई नागरिकों के पास प्रार्थना के लिए कोई सार्वजनिक जगह नहीं थी और वे अपने घरों में ही इबादत करते थे. महाराजा ने न केवल जमीन दी, बल्कि इसे राजशाही की ओर से बनवाकर बाद में समाज को भेंट कर दिया. 97 साल पुराने इस चर्च में आज भी ऐतिहासिक प्रतिमाएं और फर्नीचर सुरक्षित हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर यहाँ विशेष रौनक रहती है और यह चर्च बीकानेर की गंगा-जमुनी तहजीब की एक बेमिसाल कहानी बयां करता है.
homevideos
क्या आप जानते हैं? बीकानेर का सबसे पुराना चर्च किस महाराजा ने बनवाया था, जानें




