‘तुलना होना आम है, इससे घबराने की जरूरत नहीं’, ‘नागिन 7’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं प्रियंका चौधरी

Last Updated:December 25, 2025, 23:37 IST
‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी इच्छाधारी नागिन बनी हैं, नमिक पॉल समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. शो की कहानी नागलोक, बदला और साजिशों पर आधारित है. प्रियंका ने बताया कि वह अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने पहले की ‘नागिन’ बनी एक्ट्रेसेज पर हो रही तुलना पर भी प्रतिक्रिया दी है.
ख़बरें फटाफट
प्रियंका चौधरी ‘नागिन 7’ में नागिन का रोल निभा रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. टीवी की दुनिया में ‘नागिन’ शो पिछले छह सीजन से लाखों दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. यह शो अपने किरदारों, रहस्यमय कहानियों और शानदार विजुअल्स की वजह से बेहद लोकप्रिय है. हर सीजन में नई ‘नागिन’ के किरदार ने दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखा और उनकी पसंदीदा बन गई. अब, सातवें सीजन में इस आइकॉनिक रोल को निभाने के लिए प्रियंका चाहर चौधरी सामने आई हैं. उनकी एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.
प्रियंका चाहर चौधरी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने एक्सपीरिएंस और चैलेंजेस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ”जब किसी ऐसे शो में काम करना होता है जिसका पहले से इतना बड़ा नाम और फैन फॉलोइंग हो, तो चुनौतियां स्वाभाविक तौर पर बढ़ जाती हैं. लेकिन मैं अपने किरदार के लिए 100 प्रतिशत मेहनत कर रही हूं. एक कलाकार को हमेशा अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहिए और किसी भी तुलना या आलोचना से प्रभावित नहीं होना चाहिए.”
प्रियंका ने कहा, “तुलना होना आम बात है, क्योंकि दर्शक हमेशा नए कलाकारों की तुलना पिछले सीजन की अभिनेत्रियों से करते हैं. तुलना को सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए, इससे घबराना नहीं चाहिए. पिछले छह सीजन में कई अभिनेत्रियों ने नागिन का किरदार शानदार निभाया है और यह मेरे लिए गर्व की बात है कि अब मैं इस सीरीज की विरासत को आगे बढ़ा रही हूं. मेरा लक्ष्य केवल ईमानदारी से अपने किरदार को निभाना है और हर एपिसोड में पूरी कोशिश करना है.”
View this post on Instagram



