| Rashifal | – हिंदी

Last Updated:December 26, 2025, 04:52 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 26 December 2025 : तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सावधानी और संतुलन का संदेश लेकर आया है .क्रिसमस की खुशियों के बाद आज ग्रहों की चाल में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है .चंद्रमा आज आपके छठे भाव में प्रवेश कर चुके हैं, जिसे सेहत, तनाव और विरोधियों का भाव माना जाता है.
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. तुला राशि के जातकों के लिए 26 दिसंबर यानी आज का दिन सावधानी और संतुलन का संदेश लेकर आया है .क्रिसमस की खुशियों के बाद आज ग्रहों की चाल में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है .चंद्रमा आज आपके छठे भाव में प्रवेश कर चुके हैं, जिसे सेहत, तनाव और विरोधियों का भाव माना जाता है. ऐसे में आज आपको हर कदम सोच-समझकर रखने की जरूरत है.
आज सबसे ज्यादा ध्यान आपको अपनी सेहत पर देना होगा. मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम या पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है. छठे भाव का चंद्रमा छोटी-छोटी लापरवाहियों को बड़ा बना सकता है. बाहर का खाना आज बिल्कुल अवॉइड करें और पानी का सेवन अधिक करें. पर्याप्त आराम लें और अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें, तभी आप दिन को सहजता से निकाल पाएंगे.
करियर और कार्यक्षेत्रकामकाज के लिहाज से आज का दिन थोड़ा संवेदनशील है. ऑफिस में किसी भी तरह की गॉसिप, राजनीति या चुगली से दूर रहें. आपके विरोधी आज सक्रिय हो सकते हैं और आपकी छोटी-सी गलती को बड़ा मुद्दा बना सकते हैं. आज का मूल मंत्र यही है कि अपना काम ईमानदारी से करें और अनावश्यक बातों से दूर रहें. किसी को पैसा उधार देना या आर्थिक लेन-देन करना आज बिल्कुल भी उचित नहीं है.
लव लाइफ और रिश्तेशुक्रवार होने के बावजूद आज प्रेम जीवन में थोड़ी निरसता महसूस हो सकती है. छोटी-छोटी बातों पर पार्टनर के साथ बहस या तकरार की स्थिति बन सकती है. आज अपने ईगो को साइड में रखना बेहद जरूरी है. शांत रहकर बात करेंगे तो रिश्ते में तनाव नहीं बढ़ेगा। याद रखें, आज मौन और संयम ही आपके रिश्तों को संभालने की कुंजी है.
मानसिक स्थिति और सावधानीछठे भाव का चंद्रमा मानसिक थकान भी दे सकता है. कोशिश करें कि नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी न होने दें. आज का दिन रिस्क लेने का नहीं, बल्कि सेफ खेलने का है. जितना शांत रहेंगे, उतना ही दिन आपके नियंत्रण में रहेगा.
तुला राशि के लिए आज का उपायआज शुक्रवार है, जो माता लक्ष्मी का दिन माना जाता है, और चंद्रमा छठे भाव में हैं. सेहत और सुरक्षा के लिए यह उपाय जरूर करें. शाम के समय घर के ईशान कोण यानी नॉर्थ-ईस्ट कॉर्नर या पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं. माता लक्ष्मी को मिश्री या खीर का भोग लगाएं और बाद में उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें साथ ही घर से निकलते समय थोड़ा सा इत्र जरूर लगाएं. इससे शुक्रदेव प्रसन्न होंगे, विरोधी शांत रहेंगे और स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 26, 2025, 04:52 IST
homeastro
तुला राशि भूलकर भी न करें ये काम, सेहत, करियर, प्रेम जीवन तीनों पर दिखेगा असर
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



