राजस्थान धर्मांतरण विवाद: बूंदी और बीकानेर की बड़ी खबरें

Last Updated:December 26, 2025, 11:01 IST
Rajasthan Conversion Cases: राजस्थान के बूंदी और बीकानेर जिलों में कथित धर्मांतरण की घटनाओं ने तनाव बढ़ा दिया है. बूंदी में चर्च के बाहर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर पादरी पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया. वहीं बीकानेर के मोमासर गांव में क्रिसमस पर चल रही धार्मिक सभा से 34 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हिंदू संगठनों ने सरकार से इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर/बूंदी. राजस्थान के विभिन्न जिलों में कथित धर्मांतरण के मामलों ने एक बार फिर सियासी और सामाजिक माहौल को गर्मा दिया है. कोटा संभाग सहित बीकानेर और बूंदी जिलों से सामने आए इन मामलों के बाद हिंदू संगठनों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों का आरोप है कि प्रलोभन और दबाव के जरिए हिंदू समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो हिंदू समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगा.
बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में चित्तौड़ रोड पर स्थित एक चर्च में कथित धर्मांतरण की सूचना पर भारी बवाल हुआ. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर नारेबाजी की. जिससे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक पादरी द्वारा महिलाओं और बच्चों को हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध भड़काया जा रहा था और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया. संगठनों ने पादरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बीकानेर: क्रिसमस की रात पुलिस की बड़ी कार्रवाईबीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर गांव में क्रिसमस की रात एक घर में चल रही धार्मिक गतिविधि पर पुलिस ने दबिश दी. सूचना मिली थी कि यहाँ बड़ी संख्या में बाहर से आए लोग बाइबल पाठ और कथित धर्मांतरण की गतिविधियों में शामिल हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. मौके से चार वाहन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह केवल एक धार्मिक सभा थी या इसके पीछे किसी सुनियोजित धर्मांतरण की साजिश थी.
हिंदू संगठनों का कड़ा रुखइन घटनाओं पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका दावा है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में भोली-भाली जनता को निशाना बनाया जा रहा है. संगठनों का कहना है कि यह केवल धार्मिक स्वतंत्रता का मामला नहीं है. बल्कि यह समाज को तोड़ने का एक प्रयास है. उन्होंने मांग की है कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. वर्तमान में बीकानेर और बूंदी दोनों ही स्थानों पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है.
प्रशासन की अपील: शांति बनाए रखेंविवाद बढ़ता देख पुलिस और जिला प्रशासन ने जनता से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस शिकायत के आधार पर तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी सीधे पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bundi,Bundi,Rajasthan
First Published :
December 26, 2025, 11:01 IST
homerajasthan
राजस्थान में धर्मांतरण का बड़ा खेल? बूंदी से बीकानेर तक मचा भारी बवाल, हिंदू..



