Ajmer Sharif Urs 814 | Ajmer Urs News Today | Ajmer Sharif Chadarposhi | CM Bhajanlal Sharma Ajmer Urs | Khwaja Garib Nawaz Dargah

Last Updated:December 26, 2025, 14:32 IST
Ajmer Sharif Urs 814: अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज का 814वां उर्स पूरे शान-ओ-शौकत और अकीदत के साथ जारी है. देश-विदेश से लाखों जायरीन दरगाह पहुंचकर दुआएं मांग रहे हैं. आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दरगाह में चादरपोशी की जाएगी. चादर चढ़ाना श्रद्धा, सम्मान और मन्नत पूरी होने की प्रतीक रस्म मानी जाती है, जिससे अमन, भाईचारे और खुशहाली का संदेश जाता है.
अजमेर. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 814 वा उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दरगाह और आसपास के इलाकों में ख्वाजा की शान में सूफियाना कलाम की गूज है. रोजाना देश-विदेश से आने वाले जायरीन और नेता अभिनेताओं की और से मजार शरीफ पर मखमली चादर गुलाब के फूल पेश किया जा रहे हैं. इसी बीच आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दरगाह में चादर पेश होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास से दरगाह शरीफ के लिए विशेष चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमिद खान मेवाली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंप दी है. प्रतिनिधि मंडल आज शाम 5:00 बजे अजमेर पहुंच करदरगाह शरीफ पर चादर पेश करेंगे. चादरपोशी के दौरान बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश भी पढ़कर सुनाया जाएगा, जिसमें प्रदेश की खुशहाली, अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी जाएगी .
अजमेर दरगाह के अफसान चिश्ती ने बताया कि अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाना एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा है, जिसे श्रद्धा, सम्मान, और मन्नत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. चादर चढ़ाने की यह रस्म सूफी परंपरा का हिस्सा है और इसका उद्देश्य ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना होता है.
उर्स के अवसर पर चढ़ाई जाती है विशेष चादरआपको बता दें कि उर्स के दौरान ख्वाजा साहब की दरगाह पर विशेष चादर चढ़ाई जाती है, जो उर्स का मुख्य हिस्सा होता है. इसे प्रेम और सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाता है और इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. हर साल यहां बड़े-बड़े नेता अभिनेता की तरफ से चादर चढ़ाई जाती है .अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाना लोगों की आस्था, भक्ति और विश्वास का एक महत्वपूर्ण रूप है और यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है.
आज जुमा की नमाज और मुख्यमंत्री की चादरपोशी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया है।
शनिवार को कुल की रस्म अदा की जाएगीउर्स के कार्यक्रमों के तहत शनिवार को कुल की रस्म अदा की जाएगी, जिसके बाद जन्नती दरवाजा बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 814वें उर्स का विधिवत समापन हो जाएगा. अजमेर शरीफ में इन दिनों पूरी फिजा में मोहब्बत, इंसानियत और सूफियाना परंपरा की खुशबू महसूस की जा रही है.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 26, 2025, 14:32 IST
homerajasthan
814वें उर्स की रौनक चरम पर, CM भजनलाल शर्मा करेंगे खास चादरपोशी



