boxing day test day 1 20 wickets मेलबर्न की खतरनाक पिच पर बल्लेबाज बेहाल, तेज गेंदबाजों ने लिया 20 विकेट

Last Updated:December 26, 2025, 15:38 IST
boxing day test day 1 20 wickets जिस तरह कि पिच मेलबर्न में बनाई गई ऐसी ही पिच भारत में बन जाती तो बवाल हो जाता. हाल ही में कोलकाता टेस्ट मैच जब ढाई दिन में खत्म हुआ तो खूब हल्ला मचा पर एमसीजी की पिच पर 20 विकेट गिरे को दोष पिच के बजाए इंग्लैंड के बल्लेबाजों मढ़ा जाएगा एक बात तो तय है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन गिरे 20 विकेट, मेलबर्न में बल्लेबाजों को 1-1 रन बनाने के लिए जूझना पड़ा
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शायद सोचा होगा कि एमसीजी में खेले जा रहे एशेज़ सीरीज़ के चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 152 रनों पर समेटने के बाद वे मज़बूत स्थिति में हैं लेकिन मेहमान टीम को यह बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड मिलकर उनकी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ देंगे और बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम को महज़ 110 रनों पर ढेर कर देंगे. कुल मिलाकर, बॉक्सिंग डे टेस्ट में एमसीजी की पिच बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही, जहाँ एक ही दिन में 20 विकेट गिर गए.
अब सवाल ये है कि जिस तरह कि पिच मेलबर्न में बनाई गई ऐसी ही पिच भारत में बन जाती तो बवाल हो जाता. हाल ही में कोलकाता टेस्ट मैच जब ढाई दिन में खत्म हुआ तो खूब हल्ला मचा पर एमसीजी की पिच पर 20 विकेट गिरे को दोष पिच के बजाए इंग्लैंड के बल्लेबाजों मढ़ा जाएगा एक बात तो तय है.
बल्लेबाजों का निकला जुलूस
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन पिच पर असमतल उछाल था जिसका फायदा उठाते हुए मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. बेन डकेट (2), ज़ैक क्रॉली (5) और जैकब बेथेल (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए. जो रूट नेसर का दूसरा शिकार बने और 15 गेंदों पर खाता खोले बिना आउट हो गए. हैरी ब्रूक ने 41 रनों की पारी खेलकर कुछ हद तक संघर्ष किया, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उनकी पारी का अंत कर दिया. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों पर ऑलआउट हो गई. नेसर ने 4 विकेट झटके, बोलैंड को 3, स्टार्क को 2 और कैमरन ग्रीन को 1 विकेट मिला. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में किसी एशेज़ टेस्ट के पहले दिन 20 या उससे अधिक विकेट 1901-02 में गिरे थे.
टंग ने दिया ऑस्ट्रेलिया को टेंशन
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लंच तक 72/4 के स्कोर पर सिमट चुका था. बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, क्योंकि इंग्लैंड पहले ही सीरीज़ 3-0 से गंवा चुका है और वापसी की कोशिश में था. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए जोफ्रा आर्चर और ओली पोप की जगह गस एटकिंसन और जैकब बेथेल को शामिल किया गया. पहले सत्र में इंग्लैंड के लिए जोश टंग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को जल्दी-जल्दी आउट किया. अंततः टंग ने पाँच विकेट लिए और 21वीं सदी में एमसीजी पर पाँच विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज़ बने.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसर 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि उस्मान ख्वाजा (29) और एलेक्स कैरी (20) ही ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो कुछ हद तक टिक पाए. जिस रफ्तार से विकेट गिर रहे हैं, उसे देखते हुए यह मुकाबला तीसरे दिन से पहले ही खत्म हो सकता है ऐसे में इंग्लैंड को लगातार चौथी हार का खतरा मंडराने लगा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 26, 2025, 15:38 IST
homecricket
मेलबर्न की खतरनाक पिच पर बल्लेबाज बेहाल, तेज गेंदबाजों ने लिया 20 विकेट



