Dausa News : अब स्टेशन नहीं, पर्यटक स्थल जैसा दिखेगा दौसा रेलवे स्टेशन, देखकर रह जाएंगे दंग!

दौसा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दौसा रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह बदल चुकी है. करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से हुए व्यापक जीर्णोद्धार और विकास कार्यों के बाद अब दौसा रेलवे स्टेशन किसी पर्यटक स्थल से कम नजर नहीं आता. आधुनिक सुविधाओं, आकर्षक रंग रोगन और भारतीय कला संस्कृति की झलक से सजा यह स्टेशन यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बन गया है. स्टेशन के नवीनीकरण कार्यों का उद्घाटन अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने दौसा रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दौसा रेलवे स्टेशन को आधुनिक और यात्री अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुविधाओं का विस्तार किया गया है और स्टेशन भवन के सामने भव्य पोर्च का निर्माण किया गया है. स्टेशन भवन के अंदर की दीवारों और वेटिंग हॉल को भारतीय कला, संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले चित्रों से सजाया गया है. इसके साथ ही दौसा क्षेत्र के प्रमुख स्थानीय पर्यटक स्थलों और मंदिरों को भी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है, जिससे स्टेशन की पहचान और आकर्षण और अधिक बढ़ गया है.
फुट ओवर ब्रिज और यात्री सुविधाओं का विस्तारइस परियोजना की प्रमुख उपलब्धि के रूप में दौसा रेलवे स्टेशन पर करीब सवा चार करोड़ रुपये की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज तैयार किया गया है. इस फुट ओवर ब्रिज में यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप और कवरिंग शेड की व्यवस्था की गई है, जिससे बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को आवागमन में आसानी होगी. इसके अतिरिक्त स्टेशन पर नए वेटिंग हॉल, आधुनिक शौचालय, हेल्प बूथ, वाटर बूथ, रैंप, पार्किंग व्यवस्था, साइनेज बोर्ड और यात्रियों के लिए विशेष कुर्सियां भी लगाई गई हैं. यात्रियों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए स्टेशन पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत से दो लिफ्टें भी स्थापित की गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था और रेल नेटवर्क को मिलेगा विस्तार
स्टेशन पर ट्रेन की सही और समय पर जानकारी देने के लिए ट्रेन इंफॉर्मेशन बोर्ड और कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दौसा रेलवे स्टेशन के साथ साथ दौसा गंगापुर रेल मार्ग को जयपुर मुंबई रेल मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है, जिससे मुंबई मार्ग का एक वैकल्पिक रेल मार्ग तैयार हो सके. इसके अलावा दौसा गंगापुर रेल मार्ग पर विद्युतीकरण और एक अतिरिक्त ट्रैक के निर्माण का भी प्रस्ताव है, जिससे भविष्य में रेल यातायात और अधिक सुगम बनाया जा सकेगा.
आदर्श स्टेशन के रूप में उभरेगा दौसादौसा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मौजूद रेलवे अधिकारियों की टीम से बातचीत में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दौसा रेलवे स्टेशन पर किए गए विकास कार्य पूरी तरह यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. आने वाले समय में यह स्टेशन न केवल दौसा जिले बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में अपनी पहचान बनाएगा.



