1980 की फ्लॉप मूवी से लिया आइडिया, फिर मेकर्स ने बना डाली ऐसी ब्लॉकबस्टर, 2007 में साबित हुए सबसे बड़ी फिल्म

Last Updated:December 26, 2025, 18:07 IST
The Highest Grossing Film Of 2007: बॉलीवुड में आपको कई ऐसी फिल्में मिलेंगी जो दूसरी फिल्मों से इंस्पायर्ड हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1980 में ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ से इंस्पायर्ड थी. यहां तक कि फिल्म का टाइटल भी ‘कर्ज’ के एक सुपरहिट गाने से लिया गया था. हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की. दिलचस्प बात यह है कि ‘कर्ज’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से वह एक कल्ट क्लासिक बन गई, जबकि ‘ओम शांति ओम’, जो उस तरह की कहानी पर ही आधारित थी, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बन गई थी.
नई दिल्ली. साल 1980 में ‘पुनर्जन्म’ पर बेस्ड एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होती है. फिल्म भले ही फ्लॉप साबित हुई, लेकिन बाद में वह एक कल्ट क्लासिक बनी. फिल्म का नाम था ‘कर्ज’, जिसमें ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे. उसी फिल्म का एक गाना ‘ओम शांति ओम’ जो लोगों के बीच सुपरहिट हुआ था और आज भी कफी मशहूर है. इसी गाने के नाम से साल 2007 में मेकर्स ने एक फिल्म बनाई ‘ओम शांति ओम’ और यह फिल्म भी पुनर्जन्म पर बोस्ड थी.

‘ओम शांति ओम’ रिलीज होते ही सिनेमाघरों में पहले दिन से छा गई थी और बाद में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इस फिल्म से उन्हें मुनाफा बहुत अधिक हुआ. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 152 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी.

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं और यह दीपिका की पहली फिल्म थी. दीपिका अपनी डेब्यू फिल्म से ही बॉलीवुड में छा गईं और रातोंरात उनकी किस्मत पलट गई. लोगों के बीच उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म से जबरदस्त पहचान मिली और पहली फिल्म से लेकर अब तक दीपिका का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है.
Add as Preferred Source on Google

‘ओम शांति ओम’ एक रोमांटिक फैंटेसी फिल्म है, जिसे फराह खान ने लिखा और डायरेक्ट किया था, मयूर पुरी और मुश्ताक शेख ने इसे मिलकर लिखा था और गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत इसे प्रोड्यूस किया था. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलाव श्रेयस तलपड़े, किरण खेर और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

फिल्म में ओम प्रकाश मखीजा (शाहरुख खान), 1970 के दशक का एक गुमनाम एक्टर, सेट पर लगी एक संदिग्ध आग में मर जाता है और 30 साल बाद पुनर्जन्म लेता है, जो उस व्यक्ति को सजा देने के लिए दृढ़ है जिसने आग लगाई थी. फराह खान ने म्यूजिकल बॉम्बे ड्रीम्स (2002) को डायरेक्ट करते समय फिल्म पर काम शुरू किया था, और लीड एक्टर्स की कास्टिंग के बाद इसका प्रोडक्शन शुरू हुआ था.

फिल्म का टाइटल सुभाष घई की थ्रिलर कर्ज (1980) के एक गाने से लिया गया है. ओम शांति ओम का साउंडट्रैक विशाल-शेखर ने कंपोज किया था, जिसके बोल जावेद अख्तर, विशाल डडलानी और कुमार ने लिखे थे. बैकग्राउंड स्कोर संदीप चौटा ने कंपोज किया था. यह फिल्म भारतीय फिल्म सेलिब्रिटीज के कैमियो अपीयरेंस के लिए जानी जाती है.

फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले, जिसमें इसकी कहानी, डायरेक्शन, कास्ट परफॉर्मेंस, प्रोडक्शन डिजाइन और साउंडट्रैक की तारीफ की गई थी. ओम शांति ओम को 53वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 13 नॉमिनेशन मिले, जिसमें बेस्ट फीमेल डेब्यू (पादुकोण) और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड मिला था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 26, 2025, 18:07 IST
homeentertainment
1980 की फ्लॉप मूवी से लिया आइडिया, फिर मेकर्स ने बना डाली एक ब्लॉकबस्टर



