‘दृश्यम 3’ से अक्षय खन्ना बाहर! इस धांसू एक्टर की हुई एंट्री, हीरो-विलेन बन पहले ही दिखा चुका है अपना दम

Last Updated:December 26, 2025, 23:59 IST
अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. अजय और फिल्म के मेकर्स हाल में इसका अनाउंसमेंट भी किया. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हो ही रहे थे कि खबरें आने लगीं अक्षय खन्ना फिल्म से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने की वजह फीस को बताया जा रहा है. हालांकि अब फिल्म एक बड़ा और प्रतिभाशाली एक्टर जुड़ गया है. इससे फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइमेंट और बढ़ गई है.
ख़बरें फटाफट
‘दृश्यम 3’ के पोस्टर में अजय देवगन. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट आने की चर्चा काफी समय से चल रही है. हाल में अजय देवगन ने एक पोस्ट के जरिए अनाउंस भी किया कि 2 अक्टूबर 2026 को ‘दृश्यम 3’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. पहले दो फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद, ‘दृश्यम 3’ में और भी गहरे ट्विस्ट और रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी, जिसकी झलक फिल्म की पहली घोषणा में ही मिल गई थी. अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, जयदीप अहलावत ने आधिकारिक तौर पर ‘दृश्यम 3’ की टीम जॉइन कर ली है.
अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले जयदीप, अजय देवगन और तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. यह उनका फ्रेंचाइजी के साथ पहला जुड़ाव है. यह खबर ऐसे समय आई है जब अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की चर्चा जोरों पर है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अहलावत की एंट्री को फिल्म के लिए एक बड़ा क्रिएटिव एडिशन माना जा रहा है.
जयदीप अहलावत जनवरी 2026 से करेंगे शूटिंग.
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “जयदीप जनवरी 2026 में दृश्यम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. उन्हें एक अहम किरदार के लिए कास्ट किया गया है, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाएगा और दर्शकों के लिए फिल्म को और भी रोमांचक बना देगा.”
View this post on Instagram



