Sports

Ashes Aus vs Eng Boxing Day Test Result highlights: मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.

Last Updated:December 27, 2025, 11:55 IST

England beat Australia in Boxing Day Test: एशेज सीरीज 2025-26 के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर इंग्लैंड ने खेल के दूसरे दिन 175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मैच को अपने नाम किया. सीरीज में इंग्लैंड की ये पहली जीत है.इंग्लैंड का ऐतिहासिक पलटवार, 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता बॉक्सिंग डे टेस्टबॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

मेलबर्न: एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. सीरीज में इंग्लैंड की ये पहली जीत है. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने 15 साल के सूखे को खत्म कर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को अपने को अपने नाम किया है. आखिरी बार इंग्लैंड ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत हासिल की थी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर खेल के दूसरे दिन मेहमान इंग्लैंड की टीम ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को अपने नाम किया. हालांकि, इस जीत से इंग्लैंड की सिर्फ प्रतिष्ठा ही बची है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन मैच जीतकर सीरीज पर अजेय बढ़त बना रखी है.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गेंदबाजों ने स्टोक्स के फैसले को सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया को खेल के पहले ही दिन सिर्फ 152 रन के स्कोर पर समेट दिया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फेल रही. वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए पारी में पांच विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा गस एटकिंसन के खाते में 2 विकेट आए थे.

मैच में इंग्लैंड की बैटिंग भी रही फ्लॉप

ऐसा नहीं है कि मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी खराब रही थी. ऑस्ट्रेलिया के 152 रन के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड की टीम 29.5 ओवर के खेल में सिर्फ 110 रन बनाकर सिमट गई थी. इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने दहाई के आंकड़े को पार किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा हैरी ब्रूक ने 41 और निचलेक्रम में गस एटकिंसन ने 28 रनों की पारी खेली. ऐसे में पहली पारी में मेजबान को 42 रनों की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में माइकल नेसर ने 4 और स्कॉट बोलेंड के खात में 3 विकेट आया, जबकि मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए.

दूसरी पारी में भी रहा गेंदबाजों का दबदबा

हैरानी की बात ये है दूसरे दिन जब खेल की शुरुआत हुई तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 34.3 ओवर के खेल में सिर्फ 132 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ ही मेलबर्न में दो दिन से कम के खेल में 30 विकेट गिर गए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन की कुछ समय के लिए क्रीज पर टिक पाए थे. ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत करते हुए 67 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 24 और ग्रीन ने 16 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड की तरफ इस पारी में ब्रायडन कार्स ने दमदार गेंदबाजी करते हुए कुल चार विकेट अपने नाम किए. ऐसे में चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भी इंग्लैंड की हालत खराब दिखी, लेकिन खेल के दूसरे दिन उसने जैसे-तैसे 6 विकेट के नुकसान पर 33.3 ओवर में 178 रन बनाकर मैच को खत्म किया. इग्लैंड के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जैकब बेथल ने 40 रन बनाए. इसके अलावा जैक क्राउली ने 37 और बेन डकेट ने 34 रनों का योगदान दिया.

About the AuthorJitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 27, 2025, 11:55 IST

homecricket

इंग्लैंड का ऐतिहासिक पलटवार, 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj