कैमरे में कैद हुआ जंगल का राजा! सरिस्का सफारी में गाइड्स ने रिकॉर्ड की टाइगर ST-25 की शानदार झलक

कैमरे में कैद हुआ जंगल का राजा! सरिस्का सफारी में गाइड्स ने रिकॉर्ड की टाइगर ST-25 की शानदार झलक
अलवर: अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण से रोमांचक खबर सामने आई है. पांडुपोल मार्ग के पास सिलोबका क्षेत्र में सफारी के दौरान ताकतवर टाइगर ST-25 दिखाई दिया. गाइड चंद्रप्रकाश सैनी और मुकेश ने टाइगर की इस शानदार झलक को अपने कैमरे में कैद किया. बताया जा रहा है कि टाइगर ST-25, टाइगर ST-12 का शावक है और आज सुबह जंगल में घूमते हुए नजर आया. सफारी पर आए पर्यटक टाइगर को देखकर बेहद उत्साहित और रोमांचित दिखे. नए साल के मौके पर सरिस्का में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और प्रतिदिन एक हजार से अधिक टूरिस्ट सफारी के लिए पहुंच रहे हैं. लगातार हो रही टाइगर और टाइग्रेस की साइटिंग से सरिस्का पर्यटन को नया उत्साह मिला है.
homevideos
कैमरे में कैद हुआ जंगल का राजा! सरिस्का सफारी में गाइड्स ने रिकॉर्ड की टाइगर ST-25 की शानदार झलक




