सुनील शेट्टी ने ठुकराया ₹40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, अहान-आथिया को बताई वजह, 7 साल बाद कमबैक पर किया कमेंट

Last Updated:December 27, 2025, 22:28 IST
सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने 40 करोड़ रुपये के तंबाकू विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि उनके लिए पैसा, स्वास्थ्य की जिम्मेदारी और अपने बच्चों के लिए सही उदाहरण पेश करना ज्यादा जरूरी है. सुनील ने बताया कि जब उन्हें पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उनके पास तब ये ऑफर आया था. उन्होंने फिल्मों 6-7 साल का गैप होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें सबकुछ नया-नया लग रहा था. उनके कमबैक करना आसान नहीं था.
ख़बरें फटाफट
सुनील शेट्टी ने रिजेक्ट किए तंबाकू के विज्ञापन करने के ऑफर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @suniel.shetty)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने कभी भी अपनी सक्सेस को सिर्फ बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों से नहीं आंका. उन्होंने अपने रिलेवेंस, नुकसान, अनुशासन और उन मूल्यों के बारे में खुलकर बात की, जिन्होंने उनकी लंबे करियर को बनाया है. सुनील मानते हैं कि भले ही आज वे पारंपरिक सिनेमा के लिहाज से प्रासंगिक न हों, लेकिन फिटनेस, ईमानदारी और असलियत के प्रति उनकी कमिटमेंट ने उन्हें लोगों के बीच बनाए रखा है. सुनील ने बताया कि 2017 में उनके पिता वीरप्पा शेट्टी के निधन ने उनकी जिंदगी में बहुत दर्दनाक दौर ला दिया, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना ली.
सुनील शेट्टी ने पीपिंग मून को दिए इंटरव्यू में कहा, “सिनेमा या बॉक्स ऑफिस के लिहाज से मैं प्रासंगिक नहीं हूं. प्रासंगिकता का मतलब है कि लोग आज भी पीढ़ियों के बाद उनसे जुड़ते हैं. 17-18 साल के लड़के उन्हें फॉलो करते हैं. वह पैसे के लिए इन लोगों को नहीं खो सकते. उन्होंने कहा, “2017 में पापा के जाने से पहले वे 2014 से बीमार थे और मैं उनकी देखभाल कर रहा था. मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था. मैंने एक्टिंग पूरी तरह छोड़ दी थी.”
सुनील शेट्टी को सबसे अजीब बात यह लगी कि जिस सुबह उनके पिता का निधन हुआ, उसी दिन उन्हें एक काम का ऑफर मिला. यह एक हेल्श शो. उन्हें लगा कि यह उनके पिता का संकेत है कि वह काम करें. वह बहुत ही भावुक हुए. करीब छह-सात साल फिल्मों से दूर रहने के बाद वापसी आसान नहीं थी. सुनील ने माना कि इंडस्ट्री बदल चुकी थी और उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया था.
सुनील शेट्टी ने 7 साल के बाद कमबैक पर किया कमेंट
सुनील शेट्टी ने कहा, “जब आप 6-7 साल का गैप लेते हैं, तो लगता है कि आपको अपना काम नहीं आता, चीजें बदल गई हैं, कोई आपको जानता नहीं… मैं सहज नहीं था.” लेकिन महामारी के बाद चीजें धीरे-धीरे बदलने लगीं. आर्थिक स्थिरता और आत्ममंथन के समय ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिर से तैयार करने का मौका दिया. उन्होंने कहा, “कोविड के बाद मैंने खुद को अलग नजरिए से देखना शुरू किया. खुद को बनाया, ट्रेनिंग की, पढ़ाई की और कई नई चीजें कीं.”
अहान और आथिया का नाम न खराब हो, इसलिए सुनील शेट्टी ने नहीं किया विज्ञापन
सुनील शेट्टी ने 40 करोड़ रुपये के तंबाकू विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया, जबकि उस समय उन्हें पैसों की जरूरत थी. उन्होंने कहा, “मुझे तंबाकू के विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था. मैंने सामने वाले से कहा, ‘क्या आपको लगता है मैं पैसों के लिए ये करूंगा? मैं नहीं करूंगा. मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे अहान और अथिया का नाम खराब हो. अब तो कोई ऐसी डील लेकर मेरे पास आने की हिम्मत भी नहीं करता.”
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 27, 2025, 22:28 IST
homeentertainment
सुनील शेट्टी ने ठुकराया ₹40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, अहान-आथिया को बताई वजह



