आज का तुला राशिफल 27 दिसंबर: छठे भाव में चंद्रमा, शत्रु और कर्ज बढ़ाएंगे टेंशन, जरा सी चूक पड़ सकती है भारी

Last Updated:December 27, 2025, 06:43 IST
Aaj Ka Tula Rashifal 19 December 2025: आज का दिन धैर्य और संयम की परीक्षा लेने वाला हो सकता है. चंद्रमा आज भी आपके छठे भाव में बने हुए हैं, जो शत्रु, रोग, ऋण और प्रतिस्पर्धा का भाव माना जाता है. ऐसे में आज आपको अपने विरोधियों और गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधान रहने की जरूरत है.
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. तुला राशि वाले जातकों के लिए 27 दिसंबर यानी आज का दिन धैर्य और संयम की परीक्षा लेने वाला हो सकता है. चंद्रमा आज भी आपके छठे भाव में स्थित हैं, जिसे शत्रु, रोग, ऋण और प्रतिस्पर्धा का भाव माना जाता है. ऐसे में आज आपको अपने विरोधियों और गुप्त शत्रुओं से विशेष सावधान रहने की जरूरत है. छोटी सी लापरवाही भी आज बड़ा रूप ले सकती है, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाना आपके हित में रहेगा.
कार्यक्षेत्र में आज किसी भी काम को टालना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. आज शनिवार है और यह दिन शनिदेव से जुड़ा माना जाता है. शनिदेव आलस और लापरवाही करने वालों को दंड देते हैं, इसलिए आज मेहनत और ईमानदारी से अपने सभी कार्य पूरे करें. यदि आप किसी कानूनी मामले, लीगल केस या कोर्ट-कचहरी से जुड़े विवाद में फंसे हुए हैं, तो आज का दिन आपके पक्ष में जा सकता है, बशर्ते आप सत्य और नियमों के मार्ग पर चलें. आज के दिन कर्ज या लोन के लेन-देन से पूरी तरह बचें. किसी को पैसा उधार देना या उधार लेना, दोनों ही स्थितियों में धन फंसने की आशंका बनी हुई है.
स्वास्थ्य और आवश्यक सावधानियांसेहत के लिहाज से आज थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है. पैरों से जुड़ी परेशानी, थकान या शरीर में भारीपन महसूस हो सकता है. ज्यादा चलने-फिरने से बचें और अपने शरीर को पर्याप्त आराम दें. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और जल्दबाजी बिल्कुल न करें. छोटी सी लापरवाही भी चोट या नुकसान का कारण बन सकती है.
लव लाइफ और पारिवारिक रिश्तेलव लाइफ में आज तीखी बहस से बचना बेहद जरूरी है. आपका पार्टनर किसी बात को लेकर आज जिद्दी रवैया अपना सकता है. ऐसे में बहस करने से स्थिति और बिगड़ सकती है. आज मौन रहना और समय देना ही सबसे समझदारी भरा फैसला होगा. शांत रहकर हालात को संभालेंगे तो रिश्तों में अनावश्यक तनाव नहीं बढ़ेगा.
तुला राशि के लिए महाउपायआज शनिवार है और चंद्रमा छठे भाव यानी शत्रु और रोग के भाव में स्थित हैं. ऐसे में शनि देव और हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक माना जाता है. सूर्यास्त के बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें. इसके साथ ही हनुमान अष्टक या संकट मोचन पाठ का पाठ करें. यह पाठ जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने वाला और अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. यदि संभव हो, तो आज किसी काले कुत्ते को रोटी अवश्य खिलाएं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 27, 2025, 06:43 IST
homeastro
आज का तुला राशिफल 27 दिसंबर: छठे भाव में चंद्रमा, शत्रु और कर्ज बढ़ाएंगे टेंशन



