IND vs SL: टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका तो गदगद हुईं हरमनप्रीत, मंधाना और शेफाली को दिया क्रेडिट

Last Updated:December 28, 2025, 23:38 IST
Harmanpreet Kaur Statement: भारत ने चौथे टी20 इंटरनेशनल में भी श्रीलंका को हरा दिया, जिससे 5 मैचों की सीरीज में लीड 4-0 की हो गई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में जीत का क्रेडिट ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को दिया, जिन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 162 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की.
मंधाना-शेफाली को मिला जीत का क्रेडिट
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 30 रन की जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को दिया. शुरुआती तीन मैचों में रन नहीं बना पाने के बाद स्मृति ने 80 रन (48 गेंद, 11 चौके, तीन छक्के) और शेफाली ने 79 रन (46 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े और भारत को दो विकेट पर 221 रन तक पहुंचाया, जो इस फॉर्मेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर है. ऋचा घोष (16 गेंद में नाबाद 40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की साझेदारी की.
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘शेफाली और स्मृति को श्रेय देना चाहिए और फिर मैंने और ऋचा ने अच्छी तरह से पारी को खत्म किया.’ भारत ने इस मैच में हरलीन देओल को टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. इस पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमने सोचा था कि हरलीन को मौका देंगे लेकिन आज की शुरुआत के बाद ऋचा को जल्दी भेजना पड़ा क्योंकि उससे तेज रन कोई नहीं बना सकता. स्मृति और शेफाली की पारियों की वजह से हरलीन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.’
मंधाना-शेफाली को मिला जीत का क्रेडिट
भारत ने खड़ा किया था सबसे बड़ा स्कोरशेफाली वर्मा और मंधाना के तूफानी अर्धशतकों से भारत ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2024 में चार विकेट पर 217 रन बनाए थे. शेफाली और मंधाना के आउट होने के बाद ऋचा घोष (16 गेंद में नाबाद 40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. भारत ने अपनी पारी में 28 चौके और आठ छक्के मारे जो इस फॉर्मेट में टीम की ओर से सबसे अधिक बाउंड्री का नया रिकॉर्ड है.
श्रीलंका ने भी दिखाया दमभारत के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम कप्तान चामरी अटापट्टू (52 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक और हसिनी परेरा (33) के साथ उनकी पहले विकेट की 59 और इमेशा दुलानी (29) के साथ दूसरे विकेट की 57 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 191 रन ही बना सकी. यह उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर है. भारत की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने 24 रन जबकि अरुधंति रेड्डी ने 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. श्री चरणी ने भी 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 23:31 IST
homecricket
भारत ने लगाया जीत का चौका तो गदगद हुईं हरमन, मंधाना-शेफाली को दिया क्रेडिट



