गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: राजस्थान में सोना-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, एक हफ्ते में चांदी ₹40 हजार महंगी, सर्राफा बाजार में सन्नाटा

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह के भीतर चांदी की कीमतों में करीब ₹40,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ताजा भावों के अनुसार अब चांदी ₹2,48,000 से ₹2,48,800 प्रति किलो तक पहुंच चुकी है, जबकि सोने की कीमत भी बढ़कर ₹1,41,000 से ऊपर हो गई है. बढ़ते दामों ने आम ग्राहकों के साथ-साथ सर्राफा बाजार को भी प्रभावित किया है.
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुद्ध चांदी की कीमत ₹2,48,800 प्रति किलो दर्ज की गई, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव ₹2,47,000 प्रति किलो रहा. वहीं सोने की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,41,500 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोने का भाव ₹1,36,800 और 22 कैरेट सोना ₹1,29,000 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है .इन सभी कीमतों पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी भी चुकाना होगा, जिससे खरीदारी और महंगी पड़ रही है.
एक सप्ताह के अंदर चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल
उदयपुर सर्राफा बाजार से जुड़े व्यवसायी इंदर मेहता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ा है. फिलहाल बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्राहक बड़ी संख्या में खरीदारी करने नहीं आ रहे, बल्कि सिर्फ भाव पूछकर लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन लगातार बढ़ते दामों ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है, जिस वजह से आभूषणों की खरीद पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है. सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी, निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और आर्थिक अनिश्चितता के चलते सोना-चांदी सुरक्षित निवेश के रूप में उभरे हैं. इसी कारण कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है. हालांकि, आम ग्राहकों के लिए यह तेजी परेशानी का कारण बनती जा रही है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में ताजा भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में साेना-चांदी के भाव की बात करें तो जयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,42,800 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹2,48,900 प्रति किलो रहा. जोधपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,41,900 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,49,800 प्रति किलो रहा. कोटा की बात करें तो 24 कैरेट सोना ₹1,42,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,48,600 प्रति किलो रहा. वहीं अजमेर: में 24 कैरेट सोना ₹1,42,600 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,48,800 प्रति किलो एवं उदयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,42,900 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,48,600 प्रति किलो रह. सर्राफा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर कीमतों में यही तेजी बनी रही, तो आने वाले दिनों में शादी-विवाह के सीजन में भी सोने-चांदी की मांग अपेक्षा से कम रह सकती है. फिलहाल सभी की नजरें आने वाले दिनों के बाजार रुझानों पर टिकी हुई है.



