‘धुरंधर’ ने चौथे वीकेंड ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा, तूफानी कमाई से हिला डाला बॉक्स ऑफिस, चौंका देगा टोटल कलेक्शन

Last Updated:December 29, 2025, 06:08 IST
Dhurandhar box office collection day 24: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ एक ही नाम की गूंज सुनाई दे रही है और वो है ‘धुरंधर’. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई-थ्रिलर फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया है. फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड पर वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद बड़े-बड़े ट्रेड पंडितों को भी नहीं थी. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने चौथे हफ्ते की कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
ख़बरें फटाफट
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर हर दिन कर रही ताबड़तोड़ कमाई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है. रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी यह मूवी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. कमाल की बात है कि धुरंधर हर दिन डबल डिजिट में ही बिजनेस कर रही है. चौथे वीकेंड ‘धुरंधर’ ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि कि रणवीर सिंह की फिल्म ने भारत में अबतक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर फिल्म ने अब तक भारत में 690 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अर्जुन नजर आई हैं. लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने अपने तीसरे हफ्ते में ही 172 करोड़ बटोर लिए थे.इसके बाद चौथे हफ्ते के सफर में फिल्म ने 22वें दिन 15 करोड़ और 23वें दिन 20.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
24वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने डबल डिजिट में की कमाई
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, ‘धुरंधर’ ने 24वें दिन यानी रविवार को 22.25 करोड़ की नेट कमाई की है. अब तक का कुल कलेक्शन 690.25 करोड़ हो चुका है. रविवार को हिंदी बेल्ट में सिनेमाघरों की ऑक्यूपेंसी करीब 46.58 प्रतिशत रही है. बहुत जल्द यह मूवी में 700 करोड़ क्लब में एंट्री मारकर इतिहास रचने वाली है.
‘धुरंधर’ ने चौथे वीकेंड ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा
‘धुरंधर’ ने चौथे वीकेंड पर धमाका करते हुए 57 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर लिया है, जिसमें अकेले रविवार की कमाई 20 करोड़ से ऊपर रही. इस कामयाबी की सबसे खास बात यह है कि फिल्म ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा चौथा हफ्ता अपने नाम कर लिया है. इस मामले में ‘धुरंधर’ ने अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ को भी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. जहां ‘पुष्पा 2’ ने चौथे हफ्ते में 53.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, वहीं ‘धुरंधर’ उससे कहीं आगे निकल गई है.
साल 2026 में 5 भाषाओं में रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’
बताते चलें कि धुरंधर में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, नवीन कौशिक और राकेश बेदी जैसे सितारे नजर आते हैं. ‘जियो स्टूडियोज’ और ‘B62 स्टूडियोज’ की इस फिल्म को ज्योति देशपांडे, लोकेश धर और खुद आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. वहीं, अब इसके सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जो अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह स्पाई-थ्रिलर फिल्म ईद, गुड़ी पड़वा और उगादि 2026 के मौके पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम यानी कुल 5 भाषाओं में ग्रैंड लेवल पर रिलीज की जाएगी.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 29, 2025, 06:08 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ ने चौथे वीकेंड ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ा, चौंका देगा फिल्म का टोटल कलेक्शन



